IGI में फीस बढ़ाने को लेकर ABVP का विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने फीस कम करने का दिया आश्वासन
दिल्ली विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस के छात्रों का कहना है कि कुछ दिनों पहले संस्थान के प्रशासन द्वारा बिना कोई कारण बताए सभी कोर्स की फीस बढ़ा दी गई.
Delhi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के अंतर्गत आने वाले इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस में फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि कुछ दिनों पहले संस्थान के प्रशासन द्वारा बिना कोई कारण बताए सभी कोर्स की फीस बढ़ा दी गई. जो छात्रों के लिए काफी परेशानियां खड़ी कर रहा है.
प्रधानाचार्य ने दिया आश्वासन
ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान 150 से अधिक छात्र इस प्रदर्शन में मौजूद रहे. छात्रों के प्रदर्शन के बाद प्रधानाचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया कि स्टाफ काउंसिल की बैठक की जाएगी और बढ़ी हुई फीस को वापस लिया जाएगा.
इतने रुपये बढ़ी फीस
इस दौरान आईजीआई के छात्र सोनू चौधरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा बिना किसी वास्तविक जानकारी के अचानक फीस में बढ़ोतरी कर दी गई. पहले जहां फीस 7240 रुपये थी वहीं अब Bsc 2nd और 3rd ईयर की फीस 13,365 रुपये कर दी गई है. इसके बाद छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों का साथ देते हुए बढ़ी हुई फीस को कम करने की मांग की. इसके बाद प्रशासन ने अपनी गलती मानते हुए बढ़ी हुई फीस वापस लेने का आश्वासन दिया है.
डीयू ने पुराने स्टूडेंट्स को दिया मौका
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने अपने सौ साल पूरे होने पर पुराने स्टूडेंट्स को अधूरी डिग्री पूरा करने का एक मौका दिया था. डीयू शताब्दी वर्ष के दौरान की गई इस घोषणा के तहत ‘शताब्दी मौका’ परीक्षा का आयोजन उन कैंडिडेट्स के लिए किया जाना है जो बीते सालों में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए और उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई. ऐसे ही छात्रों ने डिग्री पूरी करने के लिए आवेदन किया था, जिसके तहत इनके लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इन परीक्षाओं की यानी सेनिटरी चांस एग्जाम्स की डेटशीट आ गई है.
यह भी पढ़ें: