Delhi IGI Airport Bomb Threat News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 अप्रैल को गुजरात (Gujarat) के राजकोट से पहुंची आकाशा एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर QP-1334 में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब दो हवाई यात्री ने एयरक्राफ्ट स्टाफ को उनके पास न्यूक्लियर बम के होने की धमकी दे डाली. आनन-फानन में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें विमान से नीचे उतारा गया और दोनों यात्रियों को IGI एयरपोर्ट की पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि, उनके पास से किसी भी प्रकार का बम बरामद नहीं किया गया.
वहीं पुलिस ने उन्हें धमकी देने और दहशत फैलाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. जहां से बाद में उन्हें बेल पर छोड़ दिया गया और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आकाशा एयर SNV एविएशन के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, 'फ्लाइट नंबर QP-1334 के लैंडिंग के बाद सिक्योरिटी जांच से दो हवाई यात्री जिग्नेश मलान और कश्यप कुमार ललानी ने असंतुष्टि जाहिर की. इसके बाद उन्होंने पूछा कि जब उनकी जांच पहले की गई है, तो फिर से जांच क्यों की जा रही है?'
बिजनेस के सिलिसिले में दोनों पहुंचे थे दिल्ली
इस पर विमानकर्मियों ने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए जांच की जरूरत बताई, लेकिन वह इस पर गुस्सा हो गए. इसके बाद उनमें से एक ने कथित तौर पर उनके पास न्यूक्लियर बम होने की बात कही.' इसके बाद उन दोनों यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में आरोपी यात्रियों ने बताया कि वह गुजरात के राजकोट में कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करते हैं. वह गुजरात से दिल्ली के द्वारका में एक बिजनेस सहयोगी से रेलिंग मटेरियल के सिलसिले में मिलने आये थे. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
पहले भी मिली है धमकी
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस तरह की धमकियां पहले भी दी जा चुकी हैं. इसमें सबसे ताजा मामला फरवरी का है, जब कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिली. 27 फरवरी को एयरपोर्ट को सुबह-सुबह फोन आया कि कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम रखा गया है. इसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में एयरपोर्ट समेत विमान की चेकिंग की, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला.