Indra Gandhi International Airport: दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indra Gandhi International Airport) पर जल्द ही शराब (Liqueur) मिलने लगेगी. इस संबंध में आबकारी विभाग (Excise Department) ने प्रक्रिया शुरु कर दी है. एयरपोर्ट पर शराब की दुकान फिजिकल वैरिफिकेशन (Physical Verification) के बाद दो दुकानों को लाइसेंस जारी किया गया है. इन दुकानों का संचालन दस मार्च से शुरु हो जाएगा.
कब हुआ फैसला
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शराब की दुकान खोलने के लिए आबकारी विभाग ने दो दुकानों को लाइसेंस जारी कर दिया है. विभाग ने इन दुकानों को फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद लाइसेंस जारी किया है. इसके अलावा भी अन्य दुकानों को होली से पहले खोलने के लिए काम चल रहा है. इस सप्ताह इनका फिजिकल वैरिफिकेशन पूरा होने की उम्मीद है. पिछले साल दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू की गई थी. जिसके बाद दिल्ली में शराब की बिक्री को पूरी तरह से निजी हाथों में दे दिया गया. इस नई नीति के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 घंटे शराब की बिक्री की व्यवस्था हुई थी. जिससे शराब की बिक्री को बढ़ाया जा सके.
क्या है कारण
सरकार की मानें तो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 घंटे यात्रियों का आगमन होता है. ऐसे में यहां पर 24 घंटे शराब की बिक्री होनी चाहिए. जिससे की राजस्व वसूली को बढ़ाया जा सके. हालांकि नई एक्साइज पॉलिसी के लागू होने के बाद कई सारी दिक्कतें सामने आई हैं. जिसके बाद दुकानें खोलने के लिए विभाग को स्थानीय जिला प्रशासन की मदद लेने को कहा गया है. वहीं दुकानों को खोलने के लिए तकनीकी समस्याओं को भी दूर करने की कोशिश की जा रही है. पहले दो दुकानों को खोलने का फैसला हुआ है. उसके बाद छह और नई दुकानें खोले जाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: गोरखपुर से विधानसभा चुनाव क्यों लड़ रहे हैं योगी आदित्यनाथ? खुद CM ने दिया जवाब