Delhi News: दिल्ली वालों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार हरकर में आ गयी है. खाद्य वस्तुओं से लेकर सब्जी और प्याज की कीमत में भारी उछाल के बाद मंत्री ने मार्केटिंग इंटेलिजेंस की बैठक बुलाई. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए जरूरी उपाय करने का विभाग को आदेश दिया. उन्होंने कहा कि थोक और खुदरा मूल्यों के बीच अंतर का मूल्यांकन का किया जाये. उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को प्याज और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में उछाल पर सतर्क रहने की हिदायत दी.


मंत्री ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मार्केटिंग इंटेलिजेंस टीम को बाजार में उतारे. मार्केटिंग इंटेलिजेंस की टीम थोक और खुदरा मूल्यों के बीच अंतर का मूल्यांकन करेगी. बैठक में शामिल अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि प्याज का औसत खुदरा कीमत पिछले कई हफ्तों से स्थिर है.


आने वाले दिन में प्याज की कीमत का पता चल जायेगा. मंत्री इमरान हुसैन ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी, केशोपुर मंडी में निरीक्षण करने का आदेश दिया.


दिल्ली में महंगाई से राहत ऐसे दिलायेगी सरकार 


उन्होंने कहा कि खुदरा बाजारों में भी सघन चेकिंग चलायी जाये. निरीक्षण रिपोर्ट को नियमित आधार पर सरकार को सौंपी जाये. मंत्री ने कहा कि जमाखोरों, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाये. कार्रवाई के लिए विभाग दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड (डीएएमबी) की सेवा भी ले सकता है.


उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली की जनता को महंगाई से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. प्याज, आलू और टमाटर समेत अन्य खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है. 


ये भी पढ़ें-


'BJP ने राष्ट्रपति शासन लगाया तो दिल्ली...', आतिशी का बड़ा हमला