Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 318 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानें आंकड़े
दिल्ली पुलिस ने साल 2021 में 318 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और 469 पुलिस ऑफिसर्स को इंटीग्रिटी डाउटफुल की लिस्ट में रखा है.
![Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 318 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानें आंकड़े Delhi, Integrity doubtful of 469 officers of Delhi Police, know what the figures say Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 318 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानें आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/0932005d791272dd67656d9f4c87d522_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा पिछले साल कम से कम 318 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था, और 469 पुलिस अधिकारियों के नाम डाउटफुल इंटिग्रेटी (Doubtful Integrity) सूची में जोड़े गए थे. ये जानकारी विजिलेंस ब्रांच (Vigilance Branch) के आंकड़ों से मिलती है.
स्पेशल सीपी (Vigilance) नुजहत हसन ने कहा कि विजिलेंस यूनिट रैंकों में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी को लागू करने के लिए अधिकारियों और पुरुषों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखती है. उन्होंने कहा कि, “जब भी कोई अधिकारी प्रतिकूल नोटिस में आता है, तो उसे डाउटफुल इंटिग्रिटी सूची के तहत लाया जाता है, जिसका अर्थ है संवेदनशील असाइनमेंट यूनिट से तत्काल डिबारमेंट, और बाद में मंजूरी की आवश्यकता होती है. 2021 में, 469 पुलिस अधिकारियों को डाउटफुल इंटिग्रेटी लिस्ट में जोड़ा गया था. 644 पुलिसकर्मियों के संदिग्ध सत्यनिष्ठा के मामलों की भी समीक्षा की गई और प्रशासनिक आधार पर उनके नाम डाउटफुल इंटिग्रेटी सूची में जारी रखने का फैसला लिया गया.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 184 पूछताछ की गई थी
उन्होंने आगे कहा, “2021 के दौरान, अनियमित और भ्रष्ट आचरण की शिकायतों की समयबद्ध जांच को प्राथमिकता दी गई थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 184 पूछताछ की गई. 207 विजिलेंस पूछताछों में से 37 जांच में आरोप अतिरिक्त सीपी और तीन डीसीपी सहित 92 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ साबित हुए. अनुरूप अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई थी. "
318 पुलिसकर्मियो को किया गया निलंबित
दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 13 निरीक्षकों और 29 उप-निरीक्षकों सहित 318 पुलिस कर्मियों को विभिन्न आयोगों और चूकों के लिए निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि, “454 पुलिस कर्मियों के खिलाफ 383 विभागीय जांच शुरू की गई थी और 607 पहले विभागीय जांच का निपटारा किया गया था. पिछले साल, 372 पुलिस कर्मियों को बड़ी सजा दी गई थी, जिनमें से 65 को बर्खास्त कर दिया गया था, 1,390 पुलिसकर्मियों को मामूली सजा दी गई.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)