International Trade Fair 2022: दिल्ली में आज से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें
दिल्ली में सोमवार से शुरू हो रहे ट्रेड फेयर के तहत दिल्ली पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. प्रगति मैदान पर टिकटों की बिक्री नहीं होगी. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर होगी.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने सोमवार से शुरू हो रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के मद्देनजर यातायात एडवायजरी जारी किए हैं. साथ ही उन सड़कों का भी उल्लेख किया जहां भीड़भाड़ और यातायात संबंधी समस्या होने का अनुमान है. इस एडवायजरी में कहा गया है कि मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात की समस्या हो सकती है.
आम लोग 19 से 27 नवंबर तक जाएं
व्यापारी समुदाय के लिए 14 से 18 नवंबर तक मेले में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वहीं आम लोगों को 19 से 27 नवंबर तक मेले में जाने की अनुमति होगी. यातायात पुलिस ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रविवार को ट्वीट किया कि ‘‘आगंतुकों का प्रवेश द्वार संख्या 5-ए और 5-बी से नहीं होगा. वे द्वार संख्या 01, 04, 10, 11 और शिल्प संग्रहालय द्वार से प्रवेश करेंगे. वहीं मीडियाकर्मियों के लिए प्रवेश द्वार संख्या 4 और 10 से होगा. आईटीपीओ अधिकारी द्वार संख्या 4 और 10 से प्रवेश कर सकेंगे. शाम 6 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.’’
इन रोड पर पार्किंग की जगह नहीं
एडवायजरी में आगे कहा गया है कि प्रगति मैदान पर टिकटों की बिक्री नहीं होगी. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर होगी. गाड़ी और टैक्सियों के लिए रुकने की जगह गेट संख्या 4 के सामने होगी. मेले में प्रवेश पहले ही बंद किया जा सकता है. मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. आगंतुकों को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. अगर ऐसा हुआ तो पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा और नेशनल स्टेडियम में ले जा कर खड़ा कर दिया जाएगा.
एडवायजरी में कहा गया है कि मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग के लिए दाहिने मुड़ने की अनुमति नहीं होगी. यातायात परामर्श में यात्रियों को डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक भैरों, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड से बचने के लिए कहा गया है.