Delhi vs Mumbai: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई और दिल्ली के बीच आज आईपीएल टूर्नामेंट का क्रिकेट मैच खेला जाएगा. क्रिकेट मैच की वजह से दिल्ली गेट और उसके आसपास के रूटों पर प्रभावित रहेगा.खासतौर पर शाम के समय लोगों का आवागमन काफी ज्यादा  प्रभावित हो सकता है.इससे पहले 4 अप्रैल को भी फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए आईपीएल मैच की वजह से ट्रैफिक जाम की आशंका जताई थी. जबकि उस दिन महावीर जयंती होने की वजह से ज्यादातर दफ्तर बंद थे. आज यानी 11 अप्रैल को वर्किंग डे है, इसलिए शाम से इस रूट पर ट्रैफिक कंजेशन की अधिक संभावना जताई जा रही है. दिल्ली मुंबई के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचेंगे.


मंगलवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में आईपीएल मैच आज रात सात बजकर 30 मिनट पर दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाएगा. मैच देखने के लिए शाम से ही दर्शकों की भारी भीड़ फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम मैदान में पहुंचेगी.इसके चलते आईटीओ, मंडी हाउस, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, इंद्रप्रस्थ मार्ग, बहादुर शाह, जफर मार्ग, डीडीयू  मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड आसफ अली मार्ग व अन्य रूटों पर ट्रैफिक कंजक्शन का सामना करना पड़ सकता है.ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी दिल्ली पुलिस द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि दर्शकों के साथ-साथ आम लोगों को भी सड़कों पर आवागमन को लेकर कोई दिक्कत ना हो. अवैध पार्किंग करने वालों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूरी सख्ती बरती जाएगी. इसके अलावा, स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट को बेहद स्लो रखा जाएगा जिससे पैदल चलकर आने वाले दर्शक सुरक्षित रहें.


DMRC ने बढ़ाई मेट्रो की टाइमिंग 


दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर डीएमआरसी ने एक अच्छी पहल की है. आज दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम मैदान में आईपीएल मैच को देखते हुए मेट्रो को अपने निर्धारित समय से 30 से 45 मिनट अधिक देरी तक चलाने का फैसला लिया है. ताकि मैच देखकर वापस लौट रहे दर्शकों को अपने घरों तक पहुंचने में सुविधा हो सके.


यह भी पढ़ें: DCW Chief Swati Maliwal: एक्शन में स्वाति मालीवाल, पुलिस, डीयू और आईपी कॉलेज को जारी की नोटिस, तलब की रिपोर्ट