Delhi IPS Transfer: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यहां पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर के ओएसडी मनीषी चंद्रा को मिजोरम भेजा गया. इसके अलावा चार और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं.


दिल्ली से जिन आईपीएस का ट्रांसफर किया है उनमें आईपीएस बीएल सुरेश को अरुणाचल प्रदेश, आईपीएस रजनीश गर्ग को लद्दाख, आईपीएस जी राम गोपाल को अरुणाचल प्रदेश, आईपीएस हरीश एचपी को जम्मू कश्मीर और आईपीएस मनीषी चंद्रा को मिजोरम भेजा गया है.


इससे पहले अक्टूबर में दिल्ली में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे. इसमें  नबाम गुंगटे, आईपीएस (2003) – संयुक्त पुलिस आयुक्त (सीपी), सशस्त्र पुलिस से संयुक्त सीपी, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष इकाई (एसपीयूडब्ल्यूएसी) और एसपीयूएनईआर। वीनू बंसल, आईपीएस (2004) – संयुक्त सीपी, सुरक्षा के रूप में तैनात की गईं. महेंद्र नाथ तिवारी, आईपीएस (2004) – संयुक्त सीपी, सशस्त्र पुलिस के रूप में तैनात की गईं थी.


इसी तरह सुमन गोयल, आईपीएस (2005)  संयुक्त सीपी, आरपी भवन से संयुक्त सीपी, मुख्यालय में स्थानांतरित। विजय कुमार, आईपीएस (2007)  अतिरिक्त सीपी, दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के रूप में नियुक्त। संजय कुमार त्यागी, आईपीएस (2008) – अतिरिक्त सीपी, तकनीकी और पीआई (दिल्ली पुलिस के लिए जनसंपर्क अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार के साथ) नियुक्त की गईं.


साथ ही मोनिका भारद्वाज, आईपीएस (2009)  अतिरिक्त सीपी, यातायात नियुक्त, अमित रॉय, आईपीएस (2009), अतिरिक्त सीपी, सुरक्षा नियुक्त, एस.के. तिवारी, आईपीएस (2009)  एडिशनल सीपी, सुरक्षा से एडिशनल सीपी, लाइसेंसिंग के पद पर ट्रांसफर हुए थे.


वहीं सत्यवीर कटारा, आईपीएस (2010) एडिशनल सीपी, भर्ती से एडिशनल सीपी, यातायात के पद पर भेजे गए. राकेश कुमार, आईपीएस (2010) एडिशनल सीपी, सुरक्षा से एडिशनल सीपी, सशस्त्र पुलिस के पद पर ट्रांसफर किया गया.


मोहम्मद अख्तर रिजवी, आईपीएस (2011)  पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सुरक्षा के पद पर नियुक्त किए गए. सुनील कुमार, आईपीएस (2011)  डीसीपी, पश्चिम से डीसीपी, दक्षिण पश्चिम के पद पर ट्रांसफर किए गए. इसी तरह और भी अधिकारियों के तबादले अक्टूबर में हुए.


ये भी पढ़ें


दिल्ली में 1000 रुपये की योजना का कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? CM आतिशी ने दिया अपडेट