Delhi Police News: दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को 28 अधिकारियों के ट्रांसफर/ पोस्टिंग के आदेश दिए गए हैं.


इससे पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों को अब एक नई जिम्मेदारी दी गई थी. उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश के अनुसार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (संयुक्त सीपी) और पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के रैंक के बीच के सात पुलिस अधिकारियों को विभिन्न विभागों में स्थानांतरित कर दिया गया था.


1999 बैच की आईपीएस अधिकारी छाया शर्मा को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किया गया, जबकि उनके पति विवेक किशोर, (1999-बैच के आईपीएस अधिकारी) यातायात विभाग में संयुक्त सीपी के रूप में सेवा दी . छाया शर्मा वही अधिकारी हैं, जिन्होंने 2012 के निर्भया गैंगरेप मामले की जांच का नेतृत्व किया था.


इसके पहले भी हुआ था ट्रांसफर


आईपीएस अधिकारी वीनू बंसल को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी रेंज) दिया गया है, जबकि 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी रवींद्र कुमार पांडे को सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. रजनीश गुप्ता को अतिरिक्त सीपी (सामान्य प्रशासन) से अतिरिक्त सीपी विशेष शाखा में स्थानांतरित किया गया. 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार त्यागी, (जो पहले डीसीपी (सुरक्षा) के पद पर तैनात थे) उनको अब डीसीपी (आईजीआई एयरपोर्ट) के रूप में तैनात किया गया है. सितंबर और अक्टूबर के महीनों में भी दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कई तबादले हुए थे. भारतीय पुलिस सेवा के 50 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को केवल दो महीनों में नए कार्य सौंपे गए.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली में बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया अहम फैसला, जानिए इस फैसले से क्या होंगे बदलाव


Bhilwara News: भीलवाड़ा में तनाव के बाद STF और पुलिस बल तैनात, एक हमलावर गिरफ्तार, 8 नामजद की तलाश जारी