Delhi NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में रविवार को बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन इसके बाद फिर से उमस भरी गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया. राजधानी दिल्ली में 5-8 जुलाई तक बारिश हो सकती है. एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में भी बारिश की संभावना है. राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार को मध्यम बारिश और बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 


दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मंगलवार को दिल्ली के सभी इलाकों में बारिश हो सकती है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. वहीं 9-10 जुलाई को भी बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने कल यानी 6 जुलाई को दिल्ली में तेज बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार के लिए येलो अलर्ट और बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 



UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी का रहेगा कहर, इन जगहों पर बारिश के आसार


कल कितना रहा तापमान
मंगलवार यानी आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में एक जुलाई को मानसून आया था और इस दिन मानसून की पहली बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश होगी.


Delhi Crime News: नशीली दवाओं का इंजेक्शन बेचते महिला गिरफ्तार, नाबालिग लड़कों-छात्रों को बनाती थी टार्गेट