Delhi News: बीती रात उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित जाफराबाद ताबड़तोड़ गोली फायरिंग (Jafrabad Firing News) की वजह गूंज उठा. गोलीबारी की वजह से दो भाई समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी हमलावर फायरिंग करने के बाद मौके से फरार होने में सफल रहे. अज्ञात लोगों द्वारा की गई फायरिंग की इस घटना में 4 लोग घायल हो गए. जाफराबाद थाना पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच कर रही है. पीड़ित युवक की मां शायरा बानो ने कहा ​कि मेरे दोनों बेटों को गोली मारी गई. उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था. मैंने किसी और को नहीं देखा.


दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से घायल चर लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फायरिंग की घटना में घायल युवकों की पहचान हमजा और उसके भाई के रूप में हुई है. युवक कपड़े की दुकान लगाते हैं. 


मेरे बेटों की किसी से दुश्मनी नहीं


पीड़ित युवक की मां शायरा बानू ने बताया कि मेरे दो बेटों को गोली लगी है. दोनों की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. मां ने यह भी कहा कि उन्होंने किसी को भी नहीं देखा है. काम से लौटने के बाद रात में बेटे घर के बाहर बैठे थे. मैं घर के अंदर खाना बना रही थी. खाना खाने के बाद दोनों नमाज पढ़ने वाले थे. इस बीच कुछ लोग आए और अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई. इस बीच पड़ोस का एक लड़का दौड़ता हुआ उनके घर में ऊपर आया. उसने बताया कि उनके बेटों को किसी ने गोली मार दी है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: ​दिल्ली में गर्म हवा और हीट ने बढ़ाई परेशानी, IMD की चेतावनी- न करें इस बात की उम्मीद