Delhi Bulldozer Drive: जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का NDMC ने किया बचाव, अधिकारी ने दी यह जानकारी
North MDC Action: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नार्थ एमसीडी द्वारा चलाए गये अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर विभाग ने सफाई दी है. नगर निगम ने इसे सामान्य कार्रवाई कहा है.
Jahangirpuri Encroachment Removal Drive: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से बुधवार को अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई. सुबह करीब 10:00 बजे नॉर्थ एमसीडी के अधिकारी दिल्ली पुलिस के साथ जहांगीरपुरी में बुलडोजर लेकर पहुंचे. हालांकि करीब 1 घंटे के भीतर ही इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से यथास्थिति कायम रखने को लेकर आदेश जारी किया गया जिसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से जहांगीरपुरी इलाके में की जा रही इस कार्रवाई पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई.
वहीं नॉर्थ एमसीडी की ओर से यह कहा गया है कि बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर यह कार्रवाई की गई, जिसमें की फुटपाथ पर बने अस्थायी खोखे छप्पर हटाए गए, जिसके लिए एमसीडी ने 7 जेसीबी बुलडोजर मशीनों का इस्तेमाल किया. इस दौरान निगम द्वारा 8 ट्रक और 4 मिनी टाटा ट्रक को भी मौके पर तैनात किया गया था, जिसमें कि अवैध अतिक्रमण के मलबे को रखा गया इसके अलावा इस पूरी कार्रवाई में 70 से 80 कर्मचारी और अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की.
कुशल सिनेमा के पास लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क पर चला अभियान
नॉर्थ एमसीडी ने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा के पास लगभग 2 किलोमीटर में फैली सड़क पर हो रखे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई, इस दौरान 25 वस्तुओं को जब्त किया गया, 20 टन कूड़ा हटाया गया. वहीं यह कार्रवाई सिविल लाइन क्षेत्र के लाइसेंसिंग विभाग, अभियांत्रिकी विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा की गई. बीते शनिवार शाम को हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से की गई. इस कार्रवाई को लेकर जहां राजनीतिक दल सवाल खड़े कर रहे हैं, तो इसको लेकर नॉर्थ एमसीडी की ओर से कहा गया कि यह कार्रवाई जहांगीरपुरी में यातायात को सुगम बनाने और पैदल मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए की गई.
Delhi Corona News: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण दहशत, आंकड़ों से जानिए कैसे हैं हालात
बीती फरवरी में भी हुई थी कार्रवाई
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस समय की गई कार्रवाई को लेकर कहा कि कि पहली बार नहीं है जब जहांगीरपुरी क्षेत्र में निगम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की है. इससे पहले इसी क्षेत्र में फरवरी के महीने में दो बार, 2 फरवरी और 17 फरवरी को अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया था, इसके अलावा इसी महीने 11 अप्रैल को भी अतिक्रमण हटाने के लिए निगम ने कार्रवाई की थी. 2 फरवरी को कुशल सिनेमा रोड पर और उसके आस-पास अवैध अतिक्रमण को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से हटाया गया और सड़क से लगभग 1850 वर्ग मीटर अतिक्रमण हटाया गया और उस दौरान 3 वस्तुओं को जब्त भी किया गया था.
पहले भी हुई है कार्रवाई
इसके बाद 17 फरवरी को जहांगीरपुरी के बीसी ब्लॉक और उसके आस-पास क्षेत्र से 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया था और उस दौरान 15 वस्तुओं को जब्त किया गया था. उसके बाद इसी महीने 11 अप्रैल को भी बीसी ब्लॉक में लगभग 1800 वर्ग मीटर क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए 13 वस्तुओं को जब्त किया गया था, इसके अलावा एमसीडी की कार्रवाई को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसको लेकर 5 या 15 दिन पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया. जिस पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरीके के अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस को पहले से सूचना के साथ एमसीडी अधिनियम 1957 की धारा 321/322/323/325 के तहत निगम द्वारा सभी वार्डों/जोनों में नियमित रूप से नोटिस/बिना नोटिस के नियमित रूप से कार्रवाई की जा सकती है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान निगम की एक नियमित प्रक्रिया है जो समय समय पर की जाती है, वहीं नॉर्थ एमसीडी आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि जनवरी महीने के दौरान लगभग 55, फरवरी में 62, मार्च में 52 और अप्रैल में लगभग 40 अतिक्रमण अभियान उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में चलाए गए हैं.