Jahangirpuri News: जहांगीरपुरी में दिखने लगी अमन और शांति, कल तिरंगा यात्रा के बाद आज दोनों समुदाय के लोग करेंगे इफ्तार पार्टी
दिल्ली के जहांगीपुरी इलाके में रविवार को हिंदू-मुस्लिम समुदाय ने मिलकर अमन व शांति का संदेश देते हुए तिरंगा यात्रा निकाली थी. अब इलाके में इफ्तार पार्टी के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं.
![Jahangirpuri News: जहांगीरपुरी में दिखने लगी अमन और शांति, कल तिरंगा यात्रा के बाद आज दोनों समुदाय के लोग करेंगे इफ्तार पार्टी Delhi, Jahangirpuri, Iftar party will now be organized after Tiranga yatra Jahangirpuri News: जहांगीरपुरी में दिखने लगी अमन और शांति, कल तिरंगा यात्रा के बाद आज दोनों समुदाय के लोग करेंगे इफ्तार पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/e03a842210a134707f5b8c58668015a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली: दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में अब हालात सामान्य होने लगे हैं. हनुमान जंयती (Hanuman Jayanti) पर शोभा यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के 14 दिन बाद रविवार को अमन और भाईचारे की मिसाल देती तस्वीर देखने को मिली थी. दरअसल रविवार को हिंदू-मुस्लिम समुदाय ने अमन व शांति का संदेश देते हुए तिरंगा यात्रा निकाली थी. इस दौरान दोनों समुदायों के लोगों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा था और जुबान से भारत मां की जय के नारे निकल रहे थे. वहीं आज जहांगीरपुरी में इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया जा रहा है.
जहांगीर पुरी में तिरंगा यात्रा के बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन
मुस्लिम समुदाय के रोजा चल रहे हैं ऐसे में तिरंगा यात्रा के बाद अब इलाके में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी. वहीं रविवार शाम को जहांगीरपुरी इलाके में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा के दौरान दोनों समुदाय के लोग एक साथ गले मिलते हुए नजर आए. इतना ही नहीं एक साथ भारत माता की जय करते हुए एक दूसरे के बीच एकता का संदेश दिया. इसके अलावा तिरंगा यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अपनी छतों से फूल भी बरसाए गए. दरअसल इलाके में भाईचारा और शांति का संदेश देने के लिए दोनों समुदायों ने यह तिरंगा यात्रा निकाली, जिसकी इजाजत पुलिस प्रशासन की ओर से दी गई थी.
हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में भड़क उठी थी हिंसा
बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. दोनों समुदाय के लोग जहांगीरपुरी इलाके की उसी सड़क पर हाथों में तिरंगा झंडा लेते हुए नजर आए, जहां पर 16 मार्च यानी हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. घटना के बाद से इलाके में अभी भी एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात है. इलाके में ड्रोन की सहायता से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पूरे इलाके में पुलिस गश्त भी दे रही है जिससे कि दोबारा से कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जा सके.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)