Delhi News: कुछ लड़कों की शरारत को सांप्रदायिक रंग देना चाहता था शख्स, पुलिस ने फेक कॉल करने पर किया गिरफ्तार
दिल्ली में एक शख्स ने कुछ लड़कों द्वारा की गई शरारत को धार्मिक रंग देने की कोशिश करते हुए पुलिस को फोन किया था. लेकिन पुलिस ने अब इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले कुछ समय से कुछ असमाजिक तत्व साम्प्रादियक हिंसा को भड़काने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के एक शख्स ने भी एक समुदाय को टारगेट करते हुए पीसीआर को कॉल किया था. वहीं बाद में पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को ट्रेस कर उसके खिलाफ कार्रवाई की. मामले में पुलिस ने बताया कि बुधवार को महेंद्र पार्क के शख्स के खिलाफ कथित तौर पर पीसीआर कॉल कर "एक समुदाय को टारगेट" करने के आरोप में कार्रवाई की गई.
डीसीपी ने मामले को लेकर क्या कहा?
वहीं डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि उन्हें बुधवार सुबह 6.15 बजे फोन आया कि महेंद्र पार्क इलाके में "मुस्लिम लड़कों" ने वाहनों की खिड़कियां तोड़ दी हैं. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो कारों के पिछले शीशे टूट गए थे और भीड़ जमा हो गई थी. डीसीपी ने बताया कि "कॉल करने वाले की पहचान जहांगीरपुरी के शिव कुमार (48) के रूप में हुई थी. उसने तथ्यों की पुष्टि किए बिना पीसीआर को फोन कर दिया था और वह कुछ लोगों द्वारा की गई शरारत को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा था."
पुलिस ने तीन "गैर-मुस्लिम" लड़कों के खिलाफ की कार्रवाई
डीसीपी ने बताया कि पुलिस की जांच से पता चला कि तीन "गैर-मुस्लिम" लड़कों ने खिड़कियां तोड़ दीं थी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि इससे पहले हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने के दौरान दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस तीन नाबालिग समेत 37 लोगों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather forecast: दिल्ली में जारी किया गया गर्मी का अलर्ट, तापमान पहुंचा 44 के पार