Delhi Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे और चिराग फ्लाईओवर बंद होने से बढ़ी लोगों की परेशानी, लगा घंटों जाम
चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के बंद होने से दूसरे दिन भी सुचारू यातायात की आवाजाही प्रभावित रही. इसके बंद होने के चलते सुबह यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.
Delhi News: एनएच-48, दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. रंगपुरी और राजू करी के बीच हाईवे बंद किया गया है. हाईवे बंद होने के कारण एक डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है. प्रमुख हाईवे बंद कर फिलहाल एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है जिस पर अतिरिक्त भार पड़ने की संभावना है. अनुमान के मुताबिक इस हाईव के बंद होने से लगभग 60 हजार से अधिक लोगों का आवागमन प्रभावित होगा, वैकल्पिक मार्ग इस रूट पर चलने वाले लोगों को राहत प्रदान करेगा.
गौरतलब है कि एनएच-48 पर द्वारका लिंक रोड से भारतमाला प्रोजेक्ट ( (Bharatmala Project) के अनुसार चल रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) का निर्माण किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की वजह से एनएच-48 पर दो अंडरपास और एक एलिवेटेड सेक्शन का भी निर्माण किया जाना प्रोजेक्ट में निर्धारित किया गया है. इसी वजह से रंगपुरी और रजोकरी के बीच हाईवे के दोनों कैरिजवे बंद रहेंगे. लगभग इसमें 3 महीने का समय लग सकता है. इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना पड़ेगा.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
आपको बता दें कि इस हाईवे के बंद होने से यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी जारी की है. इसके अनुसार द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा जाने वाले लोगों को गुरुग्राम रोड फ्लाईओवर से पालम रोड के माध्यम से जाना होगा. इसी तरह गुरुग्राम, कापसहेड़ा, द्वारका से धौला कुआं और वसंत विहार जाने के लिए लोग द्वारका फ्लाईओवर का प्रयोग कर सकते हैं.गुरुग्राम जाने और गुरुग्राम से आने के लिए महरौली-गुरुग्राम रोड का प्रयोग किया जा सकता है.
वहीं मरम्मत के लिए चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के बंद होने से दूसरे दिन भी सुचारू यातायात की आवाजाही प्रभावित रही, क्योंकि मंगलवार को सुबह बाहरी रिंग रोड चिराग दिल्ली का उपयोग करने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम और 15-20 मिनट तक की देरी का सामना करना पड़ा. बाहरी रिंग रोड के नेहरू प्लेस से आईआईटी कैरिजवे के किनारे 800 मीटर से लेकर 1 किमी तक की कतार में वाहन जाम में फंसे हुए थे, जबकि जोसिप ब्रोज टीटो मार्ग पर भी वाहनों की धीमी गति देखी गई.