Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गाड़ी खराब होने से थमी रफ्तार, लंबा जाम लगने से लोगों को हुई भारी परेशानी
Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार को लंबा जाम लगने से मानेसर से गुरुग्राम जा रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने ट्विटर पर एडवाइजरी जारी की.
Delhi Jaipur Highway Traffic: मानेसर से गुरुग्राम (Gurugram) जा रहे यात्रियों को बुधवार को लंबे जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi Jaipur Highway) पर एक वाहन की खराबी के कारण लंबा ट्रैफिक जाम हो गया. इस जाम की स्थित को लेकर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने ट्विटर पर एडवाइजरी (Advisory) जारी करते हुए रूट डायवर्जन के लिए साइन बोर्ड लगाए.
इसके साथ ही इस जाम को लेकर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) आरएस सांगवान ने बताया कि एक वाहन के खराब होने की वजह से लंबा जाम लग गया. हमारी टीमें ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए मौके पर हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है. बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा जयपुर से दिल्ली हाईवे पर किए जा रहे स्पैन लोड टेस्ट के चलते बुधवार को हाईवे का मुख्य रोड अगले छह दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगे इस जाम की वजह से ऑफिस जानें वाले लोग आज काफी परेशान रहे. इस जाम में फंसे कई लोगों ने बताया कि उन्हें हीरो होंडा चौक से आईएमटी चौक, मानेसर तक पहुंचने में लगभग पांच घंटे लग गए. इस दौरान एक यात्री बिजेंद्र भटोटिया ने बताया कि मैं यहां पिछले एक घंटे से जाम में फंसा हुआ हूं. मुझे सुबह सोशल मीडिया के जरिए ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के बारे में पता चला. इसलिए मैं एक घंटे पहले घर से निकल गया, लेकिन अभी तक टोल प्लाजा को पार नहीं कर पाया हूं.
इससे पहले गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा 21 सितंबर से 26 सितंबर तक हीरो हौंडा चौक पर लोड टेस्ट किया जाएगा. इसकी वजह से ट्रैफिर बाधित होने की जानकारी दी थी. जिसमें बताया गया था कि जयपुर से आने वाले वाहनों को सर्विस रोड से दिल्ली जाना होगा. इसके साथ ही जयपुर से सुभाष चौक की तरफ जाने वाले वाहन सर्विस लाइन से होते हुए लेफ्ट जाकर आगे से यू-टर्न लेकर जाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)