Delhi-Jaipur Highway NH-48: दिल्ली-जयपुर हाईवे एनएच-48 (NH-48) जो देश की राजधानी को गुरुग्राम (Gurugram) से जोड़ता है, उसे 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार रंगपुरी (Rangpuri) और रजोकरी (Rajokri) के बीच हाईवे बंद होने के कारण डायवर्जन का प्लान बनाया गया है. इस प्रमुख हाईवे के बंद होने से लगभग 50000 से अधिक लोगों का आवागमन प्रभावित होगा और वैकल्पिक मार्ग पर भी अतिरिक्त भार होगा.
एनएच-48 पर शिव मूर्ति के पास द्वारका लिंक रोड से भारतमाला प्रोजेक्ट के अनुसार चल रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की वजह से एनएच-48 पर दो अंडरपास और एक एलिवेटेड सेक्शन का भी निर्माण किया जाना प्रोजेक्ट में निर्धारित है, जिसके चलते रंगपुरी और रजोकरी के बीच हाईवे के दोनों कैरिजवे बंद रहेंगे. लगभग इसमें 3 महीने का वक्त लगेगा, इसलिए यात्रियों को हाईवे बंद होने की वजह से वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करना होगा.
हाईवे बंद होने के बाद ऐसे होगा रूट डायवर्जन
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा जाने वाले लोगों को गुरुग्राम रोड फ्लाईओवर से पालम रोड के माध्यम से जाना होगा. इसी तरह गुरुग्राम, कापसहेड़ा, द्वारका से धौला कुआं और वसंत विहार जाने के लिए लोग द्वारका फ्लाईओवर का प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावा गुरुग्राम जाने और गुरुग्राम से आने के लिए महरौली-गुरुग्राम रोड से आने-जाने की सलाह दी गई है.
शनिवार से लागू किया गया डायवर्जन
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह डायवर्जन शनिवार से लागू कर दिया गया. दिल्ली में दो अंडरपास और एक फ्लाईओवर का निर्माण करने के लिए एक्सप्रेस का 500 मीटर का हिस्सा बंद किया गया है. एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेस-वे नेल्सन मंडेला मार्ग से जुड़ेगा, जबकि दूसरा द्वारका लिंक रोड को एनएच-48 दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: क्या गर्मी के मौसम में राजधानी दिल्ली में आ सकता है जल संकट? पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट