Delhi Jaipur Highway: अगर आप दिल्ली से जयपुर का सफ़र करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर बताया है कि, "दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर 15 मार्च से 16 मार्च शाम 5 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा." संदेश में आगे कहा गया है कि, "सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) से सेंट्रल पेरिफेरल रोड (CPR) के लिए फ्लाईओवर का काम प्रगति पर है, निर्माण कार्य करने वाली एजेंसियां एक लेन को ब्लाक कर देंगी."


निर्माण एजेंसियां आवाजाही को सुचारू रूप से जारी रखवाने के लिए, एक अतिरिक्त लेन को भी खोलेंगी. वहीं हाईवे पर दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली आने जाने वाली दोनों तरफ की सबसे दाहिनी लेन को ब्लाक रखा जायेगा. इसी को देखते हुए निर्माण एजेंसियां दोनों तरफ एक अतिरिक्त लेन प्रदान करेंगी. नवनिर्मित तीसरी लेन पर ट्रैफिक की गतिविधि 16 मार्च 2020 से शाम 5 बजे से फिर से शुरू की जायेगी.






 


Delhi News: दिल्ली में इंस्टॉल किए जा रहे हैं 500 और ई- वाहन चार्जिंग प्वाइंट, चालकों को इतना देना होगा चार्जिंग शुल्क


 


एक हजार करोड़ रूपये की लागत से इस हाईवे को अपग्रेड करने की है योजना
दिल्ली-जयपुर हाईवे को अपग्रेड करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक हजार करोड़ रूपये का की धनराशी आवंटित की है. इस हाईवे को 2023 तक अपग्रेड करने की योजना है. एक हजार करोड़ में से 450 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है. बिलासपुर बावल कपड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर ,धारूहेड़ा में बाईपास और मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. चार बड़े फ्लाईओवर, पांच रोड ब्रिज और सात छोटे ब्रिज बनेंगे.


दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित बिलासपुर चौक मानेसर में पिछले कई वर्षों से ट्रैफिक का दबाव है. कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. इसी को देखते ही इस सड़क को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है. आवंटित धनराशी में से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर मेंटेनेंस के लिए 638 करोड़, बचे हुए काम के लिए 176 करोड़ और नए स्ट्रक्चर के लिए 326 करोड़ की राशि तय की गई है. बिलासपुर चौक फ्लाईओवर पर 23 करोड, मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर पर 90 करोड़, बावल चौक फ्लाईओवर पर 23 करोड़ खर्च होंगे. कापडीवास फ्लाईओवर और धारूहेड़ा के बाईपास पर कुल मिलाकर लगभग 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है.


यह भी पढ़ें:


दिल्ली में PWD इन 86 जगहों पर लगाएगा एलईडी स्क्रीन, सरकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी