Gurugram News:अभी तक तो यातायात पुलिस सड़कों पर लेन तोड़ने वालों के चालान नाका लगाकर करती थी. लेकिन अब पुलिस ने लेन तोड़ने वालों के चालान के लिए नया तरीका अपनाया है. हाईवे पर चलते हुए लेन तोडक़र हादसों को न्यौता देने वाले ऐसे वाहनों के अब ड्रोन से देखकर पुलिस ने चालान करने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को पुलिस ने गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे-48 पर यह तरीका अपनाया.
ड्रोन से 412 चालान किए गए
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्रोन का प्रयोग करके लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान को सिरहौल बॉर्डर से खेडक़ी दौला टोल प्लाजा तक चलाया गया, ताकि सडक़ों पर होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके. ड्रोन की सहायता से लेन चेंज के कुल 412 चालान किए गए, जिसकी कुल जुर्माना राशि 3.12 लाख रुपये है.
पुलिस द्वारा 1 दिसम्बर 2023 से 15 दिसम्बर तक लेन चेंज ड्राइविंग व लेन ड्राइविंग की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए 6866 चालान किए गए. इनमें 5797 ट्रक, 518 सवारी बस व 211 शिक्षण संस्थानों की बसें हैं. इन चालानों की कुल जुर्माना राशि 58 लाख 9 हजार 600 रुपए है. इस तरह के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहने वाले है.
लेन ड्राइविंग का उल्लंघन ना करने की अपील
शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेन्द्र विज ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के बाद लेन ड्राइविंग में काफी सुधार आया है. अगले सप्ताह से इस प्रकार के चालान करने के लिए ड्रोनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पुलिस द्वारा सभी ट्रांसपोर्टर्स व शिक्षण संस्थानों से भी अपील की गई है कि वो अपने वाहनों पर नियुक्त चालकों को निर्देश दें कि यातायात नियमों की पालना करें और विशेष तौर पर लेन ड्राइविंग की उल्लंघन ना करें.
उन्होंने कहा कि सड़क पर भारी वाहन केवल बाईं तरफ की दो लेन में ही अपना वाहन चलाएं, जिससे तेज गति से चलने वाले वाहन बिना किसी रुकावट के आसानी से चल सकें. सडक़ पर वाहनों के लेन चेंज करने से रोज हादसे होते हैं, जिसमे काफी लोगों की जान चली जाती है. जिनकी रोकथाम करने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस निरंतर अभियान चला रही हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में कबूतरबाजों पर SIT का शिकंजा, अब तक 662 गिरफ्तार, 30 के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी