Delhi To Jaipur Vande Bharat Express Train: दिल्ली से चल कर गुरुग्राम (Gurugram) होते हुए जयपुर को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इस ट्रेन का शुभारंभ 12 अप्रैल को दिल्ली से किया जाएगा. इसका वर्चुअल रूप में पीएम मोदी की ओर से उद्घाटन किया जाएगा. दिल्ली से चलने के बाद इस ट्रेन का पहला आधिकारिक ठहराव गुरुग्राम होगा. उद्घाटन के बाद ट्रेन जयपुर से शुरू होगी, जो अलवर (Alwar) और गुरुग्राम में रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी.


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 12 अप्रैल को पहला सफर केवल आमंत्रित लोग ही कर पाएंगे. आम जनता के लिए इस ट्रेन में 13 अप्रैल से सफर शुरू किया जाएगा. ट्रेन का ठहराव, किराया और टाइम टेबल सोमवार को घोषित किया जाएगा. गुरुग्राम में रुकने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है. रेलवे अधिकारी के मुताबिक यह ट्रेन जयपुर से दोपहर 12:30 बजे रवाना होने की संभावना है, जो शाम 4:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नई दिल्ली से ट्रेन शाम 6:10 बजे शुरू होगी, जो रात 10:00 बजे जयपुर पहुंचेगी.


कितना होगा दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया?


यात्रियों को ट्रेन में प्याज की कचौरी, जोधपुरी पुलाव, दाल-बाटी जैसे राजस्थानी भोजन मिलेंगे. इन खानों के आपको अलग से पैसे भुगतान करने होंगे. बात करें टिकट की कीमत की, तो फिलहाल इसकी घोषणा अब तक नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 800 रुपये के आस-पास हो सकता है.


110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस


वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है, जो पहली बार 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए चली थी. राजस्थान से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन जयपुर से चलेगी, जबकि सामान्य दिनों में यह ट्रेन अजमेर और दिल्ली के बीच चलेगी. इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह 100 फीसदी स्वदेशी प्रौद्योगिकी से बनी है. इस वातानुकूलित ट्रेन में स्वचालित दरवाजे, जीपीएस सिस्टम, वाईफाई जैसी कई सुविधाएं हैं. इस ट्रेन का मार्च में तीन दिन ट्रायल किया गया था. यह ट्रेन करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.


ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में इन लोगों के लिए राहत की खबर, मिलेगी सस्ती बिजली, हजारों को होगा फायदा