Delhi: दिल्ली जल बोर्ड में ठेके पर काम कर रहे 700 कर्मचारी हुए पक्के, जल्द सीएम Arvind Kejriwal सौंपेंगे अप्वाइंटमेंट लेटर
Delhi: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के 700 कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिया है. सभी पक्के हुए कर्मचारियों को दिल्ली सचिवालय में परमानेंट नौकरी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
Delhi Jal Boad temporary employees : दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi Kejriwal Government) ने आज बड़ा फैसला लेते हुए कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि साल 2015 से सरकार बनने के बाद से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में बहुत काम किया गया है. वहीं सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi water Board) में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों (temporary employees) को पक्का कर दिया है. इन सभी कर्मचारियों को दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) में परमानेंट नौकरी (Permanent Job) का प्रमाण पत्र (Certificate) दिया जाएगा.
दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड के कितने कर्मचारियों को किया पक्का?
जानकारी के मुताबिक केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने दिल्ली जल बोर्ड में काम कर रहे करीब ऐसे 700 कर्मचारियों को परमानेंट किए जाने का फैसला लिया है. जिसके बाद सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सभी लाभ इन कर्मचारियों को मिल सकेंगे. ये कर्मचारी दिल्ली जल बोर्ड में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इन्हें परमानेंट कर दिया है.
माहौल बनाया गया कि पक्के कर्मचारी काम नहीं करते- केजरीवाल
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के इन सैकड़ों कर्मचारियों को एक तरीके से नए साल का तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार में आज तक इतने बड़े स्तर कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया. देश के अंदर पक्के कर्मचारियों को कच्चा किया जा रहा है. कच्चे कर्मचारियों की भर्ती की जा रही हैं. सरकार ईमानदार हो तो स्कूल और अस्पताल चला सकती है. माहौल ऐसा बनाया गया कि पक्के कर्मचारी काम नहीं करते हैं लेकिन हमने दिल्ली के स्कूल अच्छे किए. शिक्षा क्रांति हुई. शिक्षकों ने ही अच्छा किया. ये कहना कि सरकारी कर्मचारी काम नहीं करते यह सबसे बड़ा झूठ फैलाया गया. आज 700 कर्मचारी पक्के हो रहे हैं”
दिल्ली जल बोर्ड में ठेके पर काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों को आज से पक्का किया गया। LIVE https://t.co/sOaHgT2agG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 9, 2022
सीएम ने कर्मचारियों को बधाई दी
केजरीवाल ने आगे कहा कि, “ मैं तो चाहता हूं कि दिल्ली के सभी विभागों में पक्के कर्मचारी हो, लेकिन हमारी शक्ति सीमित है. लेकिन हम केंद्र से बात करेंगे, मुझे आज बहुत खुशी है. इसके बाद सीएम ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए खबू तरक्की की कामना की.
ये भी पढ़ें
Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार