Water Supply Altert: दिल्ली के इन इलाकों में कल पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, आप भी जान लें काम की बात
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों, आरके पुरम, मयूर विहार, अकबर रोड, तीन मूर्ति, सरोजिनी नगर आदि में 31 दिसंबर को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में 31 दिसंबर को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. जल बोर्ड द्वारा बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई है. ये इलाके आरके पुरम, मयूर विहार, अकबर रोड, तीन मूर्ति, सरोजिनी नगर आदि हैं. जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने ट्वीट करते हुए बताया है कि दिल्ली के कई इलाकों में ये व्यवस्था प्रभावित रहेगी. इस दौरान रेसकोर्स और चाणक्यपुरी जैसे कई वीआईपी इलाके भी प्रभावित रहेंगे.
दिल्ली जल बोर्ड ने टैंकर मंगाने के लिए जारी किए नंबर
मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड एक एनुअल फ्लशिंग और क्लीनिंग प्रोग्राम के तहत अंडरग्राउंड टैंकों और पंपिंग स्टेशन की सफाई करवा रहा है. लोगों की असुविधा को कम करने के लिए जल बोर्ड ने वाटर टैंकरों से पानी भिजवाने का इंतजाम कर रखा है. वहीं इसके लिए बोर्ड ने नंबर भी जारी किये हैं जहां पर फोन कर टैंकर मंगाए जा सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी किए गए ये नंबर 1916, 1800117118 हैं.
Press Note!
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) December 29, 2021
Water supply will be affected on 31.12.2021 in the following areas:
EPR Colony, R.K. Puram Sec-5 Flat & B-Block EOK.
Mayur Vihar Ph III, Vinay Marg, Akbar Road, Sarojni Nagar, Laxmi Bai Nagar, Ashoka Hotel, Akbar Hotel, Nehru Park, Chanakayapuri, Teen Murti, Embassies
यह भी पढ़ें-