(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: सत्येंद्र जैन ने मनोज तिवारी पर लगाए UGR में तोड़फोड़ करने के आरोप, सांसद ने किया पलटवार
सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सोनिया विहार UGR में 300-400 लोगों के साथ जबरदस्ती घुस गए हैं और हंगामा कर रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन और बीजेपी सासंद मनोज तिवारी के बीच सोनिया विहार UGR (भूमिगत जलाशय ) को लेकर ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है. दरअसल सत्येन्द्र जैन ने एक ट्वीट कर मनोज तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मनोज तिवारी कल काफी संख्या में लोगों के साथ सोनिया विहार UGR में घुस गए. जिसकी वजह से वहां का काम बाधित हो गया.
सत्येन्द्र जैन ने अपने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सोनिया विहार UGR में 300-400 लोगों के साथ जबरदस्ती घुस गए हैं और हंगामा कर रहे हैं. अगर दिल्ली की पानी की सप्लाई बाधित होती है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान ले."
मनोज तिवारी ने किया पलटवार
इस ट्वीट के बाद मनोज तिवारी भी सामने आए. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत आश्चर्य है कि अपने झूठ को छुपाने के लिए कल सत्येंद्र जैन एक मंत्री होते हुए दिल्ली के इस प्रकार का फेक न्यूज फैला रहे हैं और झूठ बोल रहे है कि मनोज तिवारी जबरदस्ती घुस गए, जबकि UGR में मेरा विजिट था. मैं वहां का सासंद हूं. मनोज तिवारी ने कहा जो UGR बना है वह केंद्र सरकार के पैसे से बना है और दिल्ली सरकार ने उसका कोई क्रेडिट केंद्र सरकार को नही दिया.
मनोज तिवारी ने कहा, "वहां पर मैं यह देखने गया था कि उन्होंने चोरी से उसका उद्घाटन कैसे कर दिया. इस दौरान दिल्ली सरकार ने ना हमारे जल संसाधन मंत्री को बुलाया ना ही लोकल सांसद को बुलाया और ना ही विधायक को बुलाया और ये लोग चोरी से आकर के अपना बोर्ड लगा कर चले गए. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि वहां के अधिकारियों को हमनें फोन पर बताया भी थी कि मेरा ऑफिशल विजिट है, हमनें सीओ जल बोर्ड को भी इसकी सूचना दी थी. तोड़फोड़ का आरोप बिल्कुल झूठा है."
'नहीं ली परमिशन'
मनोज तिवारी के इस बयान का पलटवार करते हुए सत्येन्द्र जैन ने कहा कि UGR प्रोटेक्टेड एरिया होता है, बिना परमिशन जा नहीं सकते हैं, वहां जाना था तो बता देते, ऐसे जाकर तोड़फोड़ नहीं करना था. सत्येन्द्र जैन के इस बयान पर भी मनोज तिवारी का जवाब सामने आया. मनोज तिवारी ने कहा सत्येंद्र जैन इस पर फिर से झूठी जानकारी जानकारी दे रहे हैं. अगर वहां जा कर हमें तोड़फोड़ करनी होती तो हम उस बोर्ड को ही तोड़ देते जिसमें झूठा नाम लिखा हुआ है, लेकिन हमने उसको भी नहीं छेड़ा. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि इस दौरान वहां हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी थे हमारे लोकल विधायक भी थे, लोकल पार्षद भी थी. सबके साथ हमनें बोर्ड को पढ़ा है.
मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार से पैसा आया है तो उसका नाम देना भी जरूरी है. मैं खुद अभी पुलिस के पास जा रहा हूं. इसमें उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. अगर यह मंत्री हो करके ऐसा झूठ फैला सकते हैं तो यह कोई भी साजिश कर सकते हैं. ये दिल्ली के लोगों के पानी के साथ कुछ भी खिलवाड़ कर सकते हैं, आरोप लगाने के लिए क्योंकि इनकी सच्चाई जो थी वह सामने आ गई है काम किसी और का और चेहरा चमका रहे हैं अरविंद केजरीवाल का.
स्कूलों को लेकर दिया ये जवाब
जब दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन से पूछा गया कि बीजेपी के सांसद दिल्ली के स्कूलों में भी जाकर दिखा रहे हैं कि स्कूलों की क्या स्थिति है जबकि मनीष सिसोदिया गुजरात के स्कूल देखने पंहुच गये? इस पर सत्येन्द्र जैन ने जवाब देते हुये कहा कि बीजेपी के सांसद हमारा काम आसान कर रहे हैं. स्कूलों की तस्वीरें दिल्ली वालों को दिखा रहे हैं, मनोज तिवारी कुछ भी बोलते हैं, उनकी पार्टी वाले उन्हें सीरियस नहीं लेते.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर सत्येंद्र जैन से दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना गंभीर स्थिति में नहीं है. अस्पतालों में भर्ती मरीज बहुत कम है, परसों 49 थे, आज 40 मरीज़ ही हैं अस्पतालों में हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली सरकार ने 80 AC लो फ्लोर क्लस्टर बसों को परिवहन के बेड़े में किया शामिल
फिलहाल नहीं हटाई जाएंगीं कुतुब मीनार परिसर में रखीं हिंदू देवी देवताओं कि मूर्तियां, कोर्ट का आदेश