Delhi Water Supply News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां गर्मी का प्रचंड रूप दिखना शुरू हो चुका है, वहीं दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट और जलापूर्ति (Delhi Water supply) प्रभावित होने की सूचना भी लोगों के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आई है. बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड (Delhi jal Board) ने एक प्रेस नोट जारी कर अपने उपभोक्ताओं से बताया कि 12 अप्रैल की सुबह और शाम को दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. फिलहाल, दिल्ली जल बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर (Emergency Number) जारी किया है. 


इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि पानी की किल्लत होने पर लोग इमरजेंसी नंबर पर डायल कर पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार पश्चिम विहार रेडिसन ब्लू होटल के पास 1500 एमएम वेस्ट दिल्ली मेन में हैवी लीकेज की रिपेयरिंग के काम होने की वजह यह स्थिति उत्पन्न हुई है.  



इन इलाकों में पानी की रहेगी किल्लत


दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में 12 अप्रैल की सुबह और शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इसके अलावा आने वाले दिनों को लेकर भी यह संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने वाला है. रिपेयरिंग कार्य की वजह से आज सुबह और शाम  दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, कराला, कंझावला, G-17 पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नगर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, तिलक नगर, जनकपुरी और उनके आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए क्षेत्रनुसार दिल्ली जल बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से टैंकर सुविधा से पानी उपलब्ध कराया जाएगा.


बता दें कि गर्मी के साथ ही हर साल दिल्ली के लोगों को पेयजल की भारी कमी का सामना करना पड़ता है. इस बार अभी से पेयजल संकट उठ खड़ी हुई है. डीजेबी के अधिकारियों का कहना है कि पेयजल कमी नहीं होने देंगे, लेकिन हकीकत यह है कि हर रोज दिल्ली के किसी न किसी इलाके में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi AIIMS Advisory: दिल्ली एम्स में कोरोना की एंट्री, 4 सीनियर डॉक्टर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव, AIIMS ने जारी की एडवाइजरी