Delhi Jal Board: नए साल के अवसर पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा राजधानी के लोगों को एक बड़ी राहत दी गई है. दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली दिल्ली जल बोर्ड ने बकाया पानी के बिल पर लेट पेमेंट सरचर्ज की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है. इससे पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2022 तक निर्धारित थी, जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा देर से बिल का भुगतान करने पर 100% की छूट निर्धारित की गई थी और यह निर्णय लिया गया था कि नए वर्ष से लेट पेमेंट सर चार्ज पर 75% की ही छूट मिलेगी लेकिन अब जल बोर्ड के नए फैसले ने दिल्ली के लोगों को राहत दी है. 


अब 100% छूट के साथ जमा करें पानी का बिल 


दिल्ली जल बोर्ड द्वारा फैसला लिया गया है कि अब नए साल 31 जनवरी 2023 तक लोगों को लेट पेमेंट सर चार्ज में 100% की छूट मिल सकेगी. इससे पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2022 तक निर्धारित थी यानी अब इसे 1 महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद लोगों को किसी प्रकार के अतिरिक्त धनराशि नहीं जमा करनी होगी. मकान कर, 200 यूनिट फ्री के बाद बिजली का बिल व पानी के बिल भरने के लिए प्रति महीने लोगों के ऊपर जिम्मेदारी होती है. जिसके बाद निर्धारित दिनों में भुगतान न करने पर लेट पेमेंट सर चार्ज के रूप में यह बढ़ती धनराशि एक चुनौती बन जाती है. इसलिए दिल्ली जल बोर्ड का यह फैसला लोगों के लिए राहत भरा हो सकता है.


दिल्ली जल बोर्ड ने स्वच्छ जल आपूर्ति को बताया प्राथमिकता 


राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज भी दूषित जल पहुंचता है जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों से पीड़ित होना पड़ता है. इसके साथ ही कुछ ऐसे जगह भी है जहां समय पर जलापूर्ति ना होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से एक बार फिर यह भरोसा दिलाया गया है कि जल्द से जल्द दिल्ली के प्रत्येक घरों में स्वच्छ जल की आपूर्ति होगी और पानी की किल्लत वाली समस्या को भी दूर किया जाएगा.


Ashram Flyover News: आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से नोएडा में जाम, थमे गाड़ियों के पहिए, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान