Delhi Jal Board Water Bill Waiver scheme 2023: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पेंडिंग पानी के बिलों का निस्तारण करने के मकसद से अक्टूबर 2022 (Water Bill) को बकाये पर लेट पेमेंट सरचार्ज (LPSC) माफ करने का निर्णय लिया था.अब उसी योजना की अंतिम तिथि केजरीवाल सरकार ने बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है. यानी पानी बिल माफी योजना (Delhi Jal Board Water Bill Waiver scheme 2023) का लाभ दिल्ली के 10 लाख उपभोक्ता 31 मार्च तक उठा सकते हैं. हाल ही में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पटपड़गंज इलाके में 110 एमजीडी के यूजीआर  का उद्घाटन करते हुए इस बात का एलान किया था कि वो बहुत जल्द पानी बिल माफी योजना की शुरुआत करेंगे. अब उसी पर अमल करते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने एलपीएससी (LPSC) स्कीम को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. 


बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board ) का अपने 10 लाख उपभोक्ताओं के पास करीब 27 हजार करोड़ रुपए से अधिक का पानी बिल बकाया है. इनमें करीब 22 हजार करोड़ लेट पेमेंट सरचार्ज शुल्क हैं. 5 हजार करोड़ रुपए मूल बिल का हिस्सा है. पानी बिल माफी योजना की घोषणा अक्टूबर, 2022 महीने में केजरीवाल सरकार ने की थी.


क्या है दिल्ली वाटर बिल माफी योजना 2023 


केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी निवासियों को पानी के भारी-भरकर बिलों से मुक्ति देने के लिए  दिल्ली जल बोर्ड पानी बिल माफी योजना 2023 (Delhi Jal Board Bill Waiver Scheme 2023) को लागू कर दिया है. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार पानी के सभी बिलों को माफ करेगी. दिल्ली जल बोर्ड वाटर बिल रिबेट स्कीम 2023 के तहत  E,F,G and H Class के लोगों के बिल माफ किए जाएंगे. इसके पीछे मुख्य मकसद दिल्ली के कुल 10 लाख निवासियों के पानी बिलों को माफ कर उनका जल सशक्तिकरण करना है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का मानना है कि कुछ लोगों के पानी के बिल गलती से बंद हो गए हैं. कुछ लोगों को दिल्ली जल बोर्ड की गलतियों के कारण उनका बिल नहीं मिला है. इन समस्याओं से पार पाने के लिए पानी बिल माफी योजना की शुरुआत की गई है.पानी बिल माफी योजना दिल्ली का लाभ वही उठा सकते हैं जिनके मीटर 30 नवंबर चालू हो चुके हैं. 


दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड ने अपने 10 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के हितों का ख्याल रखने के मकसद से लेट पेमेंट सरचार्ज माफी योजना अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया था. इस योजना को लागू करते हुए दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने कहा था कि इसका फायदा घरेलू और व्यावसायिक (Domestic and Commercial) पानी के बिलों पर उपभोक्ताओं को मिलेगा. जल बोर्ड का कहना था कि 100 फीसदी एलपीएससी छूट केवल उन उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी, जो 31 दिसंबर 2022 को या उससे पहले एलपीएससी छूट योजना के तहत अपने बकाया बिल का भुगतान कर देंगे. इसे पहले 31 जनवरी तक बढ़ाया गया. अब उसी को दिल्ली सरकार ने 31 मार्च 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. यानि दिल्ली जल बोर्ड के पानी बिल माफी योजना का लाभ दिल्ली के उपभोक्ता 31 मार्च तक उठा पाएंगे. 



इन श्रेणियों के तहत दी जाएगी छूट 


दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत 31 मार्च, 2023 तक ई, एफ, जी, एच श्रेणी के लोगों के 100% पानी के बिल माफ किए जाएंगे. वहीं, ए, बी श्रेणी के लोगों के पानी के बिल 25% तक माफ किए जाएंगे. सी श्रेणी के लोगों के बिल 50% तक माफ किए जाएंगे. सरकार का अनुमान है कि ई, एफ, जी, एच श्रेणी के लगभग 10 लाख लोगों को पानी बिल माफी का लाभ मिलेगा.


योजना का लाभ उठाने के लिए यहां से करें आवेदन 


दिल्ली जल बोर्ड की पानी बिल माफी योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उपभोक्ता बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://delhijalboard.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. या पानी का बिल माफ करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर पास के जल बोर्ड अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं.


इससे पहले दिल्ली सरकार ने अक्टूबर, 2022 में पानी बिल के बकाये पर लेट पेमेंट सरचार्ज माफ करने का फैसला लिया था. यह फैसला लेते हुए दिल्ली जल बोर्ड (Jal Board) ने कहा था कि इसका फायदा घरेलू और व्यावसायिक (Domestic and Commercial) पानी के बिलों पर उपभोक्ताओं को मिलेगा. उस समय जल बोर्ड ने कहा था कि 100 फीसदी एलपीएससी छूट केवल उन उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी जो 31 दिसंबर 2022 को या उससे पहले एलपीएससी छूट योजना के तहत अपने बकाया बिल का भुगतान करे देते हैं. 1 दिसंबर 2022 को या उससे पहले एलपीएससी छूट योजना के तहत अपने बकाया बिल का भुगतान करेंगे. जबकि 75 फीसदी एलपीएससी छूट उन उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी, जो एक जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 की अवधि के दौरान अपने बकाया बिल का भुगतान करेंगे.


यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली में पानी सप्लाई पर DJB ने ​ट्वीट कर बढ़ाई सबकी चिंता, इमरजेंसी में मदद के लिए यहां करें कॉल