दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में पानी के नए कनेक्शन इंस्टॉल किए जाएंगे. जल प्रदूषण को रोकने के लिए और अनाधिकृत कनेक्शन से बचने के लिए दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने पिछले महीने ही अधिकारियों के साथ बैठक की. इस निर्णय में दिल्ली जल बोर्ड अपने उपभोक्ताओं को कनेक्शन प्रदान करेगी. इस फैसले के बाद बिचौलियों के किसी भी दायरे को हटा दिया जाएगा.
पानी के इस नए कनेक्शन के इंस्टॉलेशन के लिए अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर चार्ज लिया जाएगा. ग्रुप ए, बी और सी में आने वाली कॉलोनियों के लिए नए कनेक्शन का शुल्क 4,000 रुपये होगा. श्रेणी डी और ई के लिए, शुल्क 2,000 रुपये होगा और एफ, जी, एच और ग्रामीण गांवों के मामले में 1,000 रुपये लगाए जाएंगे.
कमर्शियल कनेक्शन के लिए देना होगा दोगुना चार्ज
दिल्ली जल बोर्ड के आदेश के अनुसार ग्रुप के आधार पर बनाए गए कॉलनियों के आधार पर कमर्शियल कनेक्शन के लिए दोगुना चार्ज लिया जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड पानी के कनेक्शन के साथ-साथ सीवर के भी कनेक्शन दे रहा है खास बात यह है कि इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड कोई एकस्ट्रा चार्ज नहीं ले रही है.
सभी जोनल अधिकारियों को ग्राहक द्वारा भुगतान की प्रतीक्षा किए बिना स्वीकृत जल कनेक्शनों की एक दैनिक सूची रखरखाव विभाग में संबंधित अधिकारी को स्थापना के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इस प्रक्रिया के दौरान सरकार खराब मीटरों को बदलने और अनधिकृत कनेक्शनों को नियमित करने का काम भी करेगी.
डीजेबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल अधिकृत लोगों को ही पानी या सीवर पाइपलाइन बिछाने की अनुमति होगी. राजस्व विभाग की निदेशक आकृति सागर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "कोई भी अनधिकृत व्यक्ति पानी या सीवर पाइपलाइन को नहीं छूएगा क्योंकि केवल डीजेबी द्वारा अधिकृत लोग ही कनेक्शन देंगे.
यह भी पढ़ें:
Delhi: महिलाओं के कपड़े बेचने वाली कंपनी गो फैशन इंडिया लिमिटेड का 1,014 करोड़ रुपये का IPO आज खुलेगा