Delhi News : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली में साफ और पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाई को लेकर संकट बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड और संबंधित अधिकारियों को शिकायत दूर करने के लिए लोगों द्वारा अपील की जा रही है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती द्वारा वाटर प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है इसके अलावा शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है. वहीं अब दिल्ली जल बोर्ड द्वारा स्पेशल आईडेंटिफिकेशन किट को तैयार कर लिया गया है और जल्दी ही इस्तेमाल करने की तैयारी भी कर ली गई है. इस स्पेशल किट का आने वाले कुछ ही समय में दिल्ली जल बोर्ड के जूनियर इंजीनियर व संबंधित कर्मचारियों द्वारा प्रयोग भी शुरू कर दिया जाएगा.


स्पेशल किट कैसे करेगा काम


साफ पानी को लेकर लोगों द्वारा दिल्ली के कई क्षेत्रों से शिकायत की जा रही हैं और इसको देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा स्पेशल आईडेंटिफिकेशन किट को तैयार कर लिया गया है. यह किट प्रभावित क्षेत्रों में गंदे पानी की पहचान व मात्रा को जांचने में मदद करेगा जिसकी सहायता से उसका तत्काल समाधान किया जा सकेगा. जैसे ही लोगों द्वारा अपने क्षेत्र में गंदे पानी से संबंधित समस्याओं की शिकायत की जाएगी. वैसे ही यह किट क्षेत्र में गंदे पानी की असली वजह का पता लगाएगी और पूरी तरह से ट्रैकिंग और रियल टाइम मॉनिटरिंग के आधार पर लोगों की इस समस्या का समाधान करेगी और प्रभावित क्षेत्रों को साफ पानी मिल सकेगा.


इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा गंदा पानी


बढ़ती गर्मी के बाद दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंदे पानी का सप्लाई देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली के कुछ प्रमुख वीवीआईपी क्षेत्र व लुटियन दिल्ली को छोड़कर अधिकांश क्षेत्र इससे प्रभावित हैं. इन इलाकों में प्रमुख तौर पर लक्ष्मी नगर,  भजनपुरा ,अंबेडकर नगर , आनंद पर्वत, हरी नगर, ओखला, संगम विहार, मुस्तफाबाद, सीलमपुर, जनकपुरी बवाना जैसे क्षेत्र शामिल हैं जहां लगातार दूषित पानी लोगों तक पहुंच रहा है.


ये भी पढ़ें:- संजय राउत से मुलाकात करने मातोश्री पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, थोड़ी देर में हो सकता है बड़ा ऐलान