Delhi Jal Board Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने एक ट्वीटकर देश की राजधानी में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है. चिंता बढ़ाने वाली बात इसलिए कि डीजेबी (Delhi Jal Board tweet) ने अपने ट्वीट के जरिए दिल्ली  के प्रमुख इलाकों में भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के वार्षिक कार्यक्रम के कारण 31 जनवरी और 1 फरवरी को जलापूर्ति (water Supply) प्रभावित रहने की आशंका जताई है. डीजेबी के इस ट्वीट के बाद लोगों को भीषण ठंड में भी पानी किल्लत की चिंता सताने लगी है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने इमरजेंसी (Emergency)में टैंकर (Water Tanker) के जरिए पानी मुहैया कराने की भी सूचना दी है.


डीजेबी ने ट्वीट में बताया है कि जरूरत होने पर पानी टैंकर की सुविधा टैंकर के जरि मुहैया कराई जाएगी. डीजेबी की ओर से इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही लोगों से कहा गया है की निर्धारित 2 दिनों को देखते हुए अपनी दैनिक दिनचर्या के लिए अतिरिक्त मात्रा में पानी को बचा कर रखें.



इन इलाकों में 48 घंटे जलापूर्ति रहेगी ठप


31 जनवरी और 1 फरवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में जनकपुरी, बेरीवाला महरौली, द्वारिका सेक्टर 22, रोहिणी सेक्टर 24, रोहिणी सेक्टर 11, रोहिणी एक्सटेंशन सेक्टर 11, रिठाला, ओल्ड राजेंद्र नगर, सर गंगा राम हॉस्पिटल, सुल्तानपुरी, शालीमार बाग, ओल्ड सब्जी मंडी, बर्फखाना, मलका गंज, राजपुर रोड, शक्ति नगर, विजय नगर, रूप नगर, यूनिवर्सिटी क्षेत्र, पुलिस लाइन क्षेत्र, श्री राम इंस्टीट्यूट, मंगोलपुरी, आदि शामिल हैं.


इमरजेंसी ने हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल


बता दें कि आगामी दो दिनों तक जलापूर्ति प्रभावित रहने की वजह से जल विभाग ने लोगों से अपील की है कि अतिरिक्त पानी को अपनी आवश्यकतानुसार बचा कर रखें. इसके अलावा आपातकालीन स्थिति के लिए क्षेत्र अनुसार हेल्पलाइन नंबर डीजेबी की ओर से जारी किए गए हैं. साथ ही कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को टैंकर से पानी की सुविधा आपात होने पर मुहैया कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें:  उमर, श​रजील सहित 7 आरोपी जेल में फिर उठा पाएंगे विशेष सुविधा का लाभ, जानें कोर्ट ने जेल प्रशासन को क्यों दी ये हिदायत