Delhi Jal Board Water Supply: दिल्ली में ठीक से गर्मी शुरू होने से पहले ही पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने लगी है. फिलहाल, दिल्ली जल बोर्ड (Delhi jal Board) ने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि कल यानी 20 फरवरी को दिल्ली के कुछ प्रमुख इलाकों में जलापूर्ति (Water Supply) प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ताजा ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आगाह किया है. डीजेबी ने जलापूर्ति (Delhi Water supply) प्रभावित रहने की प्रमुख वजह कई क्षेत्रों में लूप लाइन का इंटरकनेक्शन होना बताया है. 


दिल्ली जल बोर्ड ने इस बात की लोगों से अपील की है कि जरूरत के मुताबिक पहले ही पानी भरकर रख लें. ताकि पानी आपूर्ति न होने की स्थिति में दिनचर्या के कार्यों का निस्तारण करने के लिए किसी को परेशानी  हो. यानी जल बोर्ड के अधिकारियों सभी से जल बचाकर रखने की अपील की है. 


इन इलाकों में रहेगी जलापूर्ति प्रभावित


दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हैदरपुर ग्राम, शालीमार बाग, सिंगरपुर गांव, पीतमपुरा, अशोक विहार और अन्य क्षेत्रों में कल शाम से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. काम पूरा होने के बाद दिल्ली के इन इलाकों में जल सेवा सामान्य रहेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को इसके लिए अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखने की भी हिदायत दी है. इसके साथ ही जल बोर्ड द्वारा लोगों की आवश्यकता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.




यहां कॉल कर मंगा सकते हैं पानी का टैंकर


दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक 20 फरवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहने की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: 10 दिन बाद भी नहीं थमें निक्की की मां के आंसू, बार-बार हत्यारों को सख्त सजा देने की सरकार से लगा रही गुहार