Delhi Water Supply: कल दिल्ली के इन इलाके में रहेगा पानी सप्लाई ठप, इमरजेंसी में पानी के लिए इस नंबर पर करें कॉल
DJB Water Tanker: डीजेबी ने ट्विटकर जानकारी दी है कि चार मई को पश्चिमी दिल्ली के एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में मरम्मत कार्य की वजह से जलापूर्ति ठप रहेगी.
Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से बीते दिनों दिल्ली के कई क्षेत्रों के लोगों को पेयजल संकट (Delhi Water Crisis) का सामना करना पड़ा है. इस बीच पश्चिमी दिल्ली के प्रशांत विहार और पीतमपुरा टीवी टॉवर वाले इलाके दिल्ली जल बोर्ड (DJB) द्वारा वाटर पाइपलाइन में मरम्मत का काम जारी है. डीजेबी के इस काम की वजह से 4 मई को दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई ठप रहेगा. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पानी सुरक्षित रखने और अधिक आवश्यकता पड़ने पर कंट्रोल रूम कॉल (Emergency) करके वाटर टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है.
दिल्ली जल बोर्ड ने ट्विटकर जानकारी दी है कि चार मई को पश्चिमी दिल्ली में मरम्मत कार्य की वजह से जलापूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान मानसरोवर गार्डन , राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर में आने वाले क्षेत्र, तिलक नगर, पंजाबी गार्डन, विष्णु नगर, राजा गार्डन, रमेश नगर, रघुवीर नगर, मोती नगर, शारदा पुरी, रानी बाग, टैगोर गार्डन, तीहार गांव, हरि नगर, सरस्वती गार्डन, मोहन गार्डन, कृष्णा पूरी, गणेश नगर, सुभाष नगर, उत्तम नगर, वरुण निकेतन, करमपुरा, श्याम नगर, विष्णु गार्डन सहित अन्य क्षेत्रों में 4 मई की शाम को पानी सप्लाई ठप रहेगा.
DJB ऐसे मुहैया कराएगी पानी की सुविधा
चार मई को प्रभावित क्षेत्रों में वाटर सप्लाई ठप रहने की वजह से पानी टैंकर से लोगों को पानी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लोगों को यह भी दिशा निर्देश दिया गया है कि अपने दैनिक कार्य को देखते हुए अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखें. आपातकालीन स्थिति में लोगों द्वारा कंट्रोल रूम पर कॉल करके टैंकर सुविधा से पानी उपलब्ध किया जा सकता है. इन क्षेत्रों के लोग वाटर क्राइसिस होने पर दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर पानी मंगा सकते हैं.
सेंट्रल कंट्रोल रूम: 011- 23527679, 011- 23634469
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: 'ED को मुझपर शक तक नहीं', चार्जशीट में नाम आने पर राघव चड्ढा बोले- 'मैं न गवाह, ना आरोपी'