Delhi Jal Board: 'केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को 71 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डुबोया', BJP ने लगाया आरोप
Delhi Water Supply: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार यह कहकर पानी सप्लाई में कटौती करती है कि यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है और इसका दोष हरियाणा सरकार पर मढ़ देती है.
![Delhi Jal Board: 'केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को 71 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डुबोया', BJP ने लगाया आरोप Delhi Jal Board Loan Water Supply Water Crisis Yamuna River BJP Leader Virendraa Sachdeva Allegations ANN Delhi Jal Board: 'केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को 71 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डुबोया', BJP ने लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/85fe93a03fc7826e716d70994de2d00b1680950692307367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virendraa Sachdeva On Delhi Jal Board Loan: दिल्ली में बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच सियासी जंग लगातार जारी है. दोनों ही दल किसी न किसी मुद्दे को लेकर एक-दूसरे को घेरने की कोशिश में लगे ही रहते हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) पर जल बोर्ड को 71 हजार करोड़ के कर्ज में डुबोने और यमुना (Yamuna) की सफाई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल बोर्ड पर करीब 71 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. दिल्ली सरकार मौजूदा वित्तीय वर्ष का पूरा बजट भी खर्च कर दे, तो जल बोर्ड का कर्ज खत्म नहीं होगा.
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 8 सालों में यमुना की सफाई पर करीब 6800 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, लेकिन यमुना अब भी मैली है. दिल्ली सरकार लगातार यह कहकर पानी सप्लाई में कटौती करती है कि यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है और इसका दोष हरियाणा सरकार पर मढ़ देती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी यह मानती है कि हरियाणा बॉर्डर स्थित पल्ला गांव पर यमुना जहां दिल्ली में प्रवेश करती है, वहां पानी साफ है.
दिल्ली में पानी की किल्लत से लोग परेशान- वीरेंद्र सचदेवा
बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष के अनुसार, 2014-15 में जल बोर्ड 700 करोड़ रुपये के मुनाफे में था, लेकिन जैसे ही आप सरकार सत्ता में आई, इसे आर्थिक बर्बादी के कगार पर धकेल दिया. पिछले 8 सालों में जल बोर्ड पर 71 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है. दिल्ली में जगह-जगह पानी की किल्लत है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.
'दिल्ली सरकार ने नहीं लगाए अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट'
सचदेवा ने कहा कि यमुना की कुल लंबाई करीब 1400 किमी है, जिसका सिर्फ 34 किमी हिस्सा ही दिल्ली में पड़ता है. इतनी ही दूरी में यमुना के पूरे हिस्से का 75 प्रतिशत पानी गंदा होता है. यमुना के पानी को ट्रीट करने के लिए दिल्ली सरकार को 6 अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट और 22 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाना था, लेकिन यह काम भी नहीं किया गया. इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर और हरीश खुराना ने यमुना सफाई के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Delhi: सरकारी स्कूल के खराब रिजल्ट पर पहली बार बोले CM केजरीवाल- 'हम नहीं चाहते कोई फर्जी डिग्री लेकर PM...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)