Delhi News: मीटर रीडिंग में गड़बड़ी को लेकर आ रही शिकायतों के बाद अब दिल्ली जल बोर्ड ने सख्त रुख अपनाते हुए एक मीटर रीडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बिलिंग के लिए नियुक्त प्राइवेट एजेंसी के मीटर रीडर के खिलाफ बिलिंग में गड़बड़ी को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके बाद दिल्ली जल बोर्ड ने ये एक्शन लिया है.


मीटर रीडर्स के खिलाफ दर्ज हो FIR
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पिछले हफ्ते ही गड़बड़ी करने वाले मीटर रीडर्स और उनकी संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को ये निर्देश भी दिया कि न्यूनतम मानदेय से कम भुगतान करने वाली एजेंसियों को नोटिस जारी किया जाए. साथ ही साथ श्रम विभाग को भी पत्र लिखकर ऐसी एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाए.


प्राइवेट एजेंसियां करती हैं बिलिंग का काम
जानकारी के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड के कुल 41 जोन हैं, जिसमें 21 जोन में बिलिंग के लिए प्राइवेट एजेंसियों को नियुक्त किया गया है. पिछले कुछ वक्त से इन प्राइवेट एजेंसियों के मीटर रीडर्स के खिलाफ कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी कि वो पैसे लेकर मीटर रीडिंग कम करने का लालच देते हैं.


लोगों को देते हैं रीडिंग कम करने का लालच
ऐसे में उपाध्यक्ष ने कहा कि हमें ऐसे भ्रष्ट मीटर रीडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं तक भी यह जानकारी पहुंचाई जाए कि मीटर रीडिंग कम करने की ऐसी कोई तकनीक नहीं है. मीटर रीडर इस बार तो रीडिंग कम लिखकर आपका बिल घटा देगा, परंतु अंततः इसका नुकसान आपको ही होगा, क्योंकि एक न एक दिन इस बिल का भुगतान आपको ही करना होगा और तब तक यह बिल इकट्ठा होकर बहुत अधिक हो चुका होगा.


यह भी पढ़ें:


Rapid Rail News: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम जोरों पर, स्टेशनों पर दिसंबर तक लगा दिए जाएंगे ऑटोमेटिक डोर


Delhi News: दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं की आज समीक्षा करेगा डीडीएमए, CM और LG भी रहेंगे मौजूद