Durga Puja 2022: दिल्ली में गणेश चतुर्थी के बाद दुर्गा पूजा की तैयारियां की जा रही हैं. श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम देखने को मिलेंगे. विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और सौरभ भारद्वाज ने (Vice Chairman of Delhi Jal Board Saurabh Bhardwaj) अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन पर भी चर्चा की गई. दिल्ली सरकार यमुना में मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बना रही है. गणेश चतुर्थी पर भी यही इंतजाम किए गए थे. अब दुर्गा पूजा के दौरान भी इसी तरह का इंतजाम करने का अधिकारियों को निर्देश मिला.


दुर्गा पूजा की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक


बैठक में पुलिस के बड़े अधिकारी, दक्षिणी दिल्ली के तीन एसडीएम, बाढ़ और सिंचाई विभाग के अधिकारी और पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. दिल्ली सरकार का मानना है कि इस तरीके से यमुना में बढ़ती गंदगी को रोका जा सकेगा. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बाढ़ और सिंचाई विभाग को यमुना में विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सीधे यमुना में विसर्जन के लिए जाना नहीं पड़ेगा. मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना किनारे ही बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर पानी भर दिया गया है.


दिल्ली सरकार की शराब नीति यूपी वालों को पड़ी भारी, ऑफर के झांसे में 235 लोग गए जेल, जानिए कैसे


दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भारद्वाज ने दिए निर्देश


त्योहारी सीजन को देखते हुए आयोजन स्थलों के आसपास की सड़कों का सौंदर्यीकरण, लाइटों की व्यवस्था और चाक-चौबंद सुरक्षा करने को भी अधिकारियों से कहा गया. आयोजन स्थल में श्रद्धालुओं को किसी तरीके की परेशानी ना होने पाए. दक्षिण दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश और चितरंजन पार्क में सबसे बड़ी और भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इस दौरान इन इलाकों में काफी चहल-पहल और रौनक दिखाई देती है. इसके साथ ही काफी ज्यादा भीड़ भी इकट्ठा होती है. ऐसे में कड़ी सुरक्षा और श्रद्धालुओं के लिए सभी इंतजाम किए जाने का निर्देश दिए गए हैं.


Greater Noida: जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों को राहत, 15 दिन में मिलेगी फीस, डीएम ने किया फैसला