Delhi News: आस्था के महापर्व छठ के मौके पर यमुना (Yamuna News) में गंदगी का मुद्दा छाया हुआ है. पिछले दिनों बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Parvesh Verma) का दिल्ली के कालिंदी कुंज पर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारी से चिल्लाकर बात करने वाला एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इसमें वह अधिकारी को ये चुनौती दे रहे हैं कि वह यमुना के पानी में डुबकी लगाकर दिखाएं, जिसे वह साफ पानी बता रहे हैं. इसके बाद रविवार को दिल्ली जल बोर्ड से वही अधिकारी संजय शर्मा ने कालिंदी कुंज घाट (Kalindi Kunj Ghat) पर यमुना के पानी से स्नान किया.


सांसद की चुनौती स्वीकार कर किया स्नान
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की चुनौती को स्वीकार करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर ऑफ क्वालिटी कंट्रोल ने कालिंदी कुंज यमुना घाट पर यमुना के पानी में स्नान किया. पिछले दिनों बीजेपी ने यमुना में झाग को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से जो केमिकल डाला जा रहा था, उसको लेकर ही आरोप लगाया था कि यह केमिकल खतरनाक है और यमुना में केमिकल को डालकर यमुना को और दूषित किया जा रहा है. इतना ही नहीं जब लोग इस पानी में नहाएंगे तो उनको कई समस्याएं हो सकती हैं? वहीं इन आरोपों का जवाब देते हुए रविवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी संजय शर्मा ने उस केमिकल में यमुना के पानी को मिलाकर उससे स्नान किया.


केमिकल किसी तरीके से खतरनाक नहीं-शर्मा
अधिकारी संजय शर्मा ने दिल्ली की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि, यमुना में स्नान करने से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. यह केमिकल किसी तरीके से खतरनाक नहीं है, ना ही आपकी स्किन को कोई नुकसान पहुंचाएगा बल्कि यमुना में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए केमिकल को यमुना में छिड़का गया है. संजय शर्मा ने इस बात को सिद्ध कर दिया कि यह केमिकल जो पानी को शुद्ध करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था किसी भी प्रकार का कोई जहर या नुकसान पहुंचाने वाला केमिकल नहीं है.


Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली में फिर 400 के करीब पहुंचा AQI, एनसीआर में भी प्रदूषण से हालात बेहद खराब