दिल्ली सरकार ने गुरुवार को समर प्लान की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए अब हर दिन लगभग 1,000 मिलियन गैलन पीने के पानी की आपूर्ति करेगी. इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने कहा कि पानी की कमी को पूरा करने के लिए गर्मी के महीने अप्रैल से जुलाई के दौरान शहर भर में कुल 1,198 पानी के टैंकर तैनात किए जाएंगे.
जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा तपती गर्मी के बीच शहर के लिए पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार 2022 की गर्मियों के दौरान लगभग 1,000 एमजीडी पीने योग्य पानी की आपूर्ति करने का लक्ष्य बना रही है. इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड ने औसतन 935 एमजीडी पीने के पानी की आपूर्ति की थी. अब इस प्रक्रिया को मजबूत बनाया जाएगा ताकि गर्मी के मौसम में पानी की कमी न हो.
Delhi Water Supply: गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से बचने के लिये क्या है दिल्ली सरकार का प्लान?
वहीं दिल्ली सरकार हरियाणा से छोड़े गए पानी में अमोनिया के स्तर पर भी कड़ी नजर रखे हुए है ताकि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति बाधित न हो. सरकार ने साफ कह दिया है कि शहर के सभी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए सार्वजनिक हाइड्रेंट और पानी के टैंकरों की सुविधा ह. पानी की कमी होने पर अतिरिक्त पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे. डीजेबी ने टैंकरों की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए जीपीएस सिस्टम से लैस किया है. इसे साथ ही सत्येंद्र जैन ने कहा कि बोर्ड ने पानी के नुकसान और प्रदूषण को कम करने के लिए पुरानी पाइपलाइनों और फिक्स्ड लीकेज को भी बदल दिया है.