Delhi News: दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या आए दिन सामने आती रहती है. इस बीच कई इलाकों में 8 फरवरी की शाम यानी आज से एक बार फिर पानी की दिक्कत सामने आने वाली है, जिसकी वजह से नलों में पानी नहीं आ पाएगा और लोगों को तकलीफ हो सकती है. लोगों को तकलीफ न हो इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने पहले ही इसकी जानकारी साझा कर दी है जिससे लोग पानी स्टोर करके रख पाएं.


क्यों होगी पानी को दिक्कत
दरअसल दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार कुछ इलाकों में पानी की दिक्कत होने की मुख्य वजह है मरम्मत कार्य. दिल्ली जल बोर्ड ने पहले ही इसकी जानकारी लोगों को दे दी था और बताया की आज शाम 8 फरवरी से 9 फरवरी यानी कल सुबह तक कुछ इलाकों में वाल्व और फ्लो मीटर लगाया जाएगा जिसकी वजह से पानी नहीं आएगा. जल बोर्ड के मुताबिक अगर पानी आ भी जाता है तो उसका प्रेशर काफी कम होगा.


कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित
पानी की समस्या से कई इलाके प्रभावित होंगे, जैसे रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25. रोहिणी के इन सेक्टरों के आलावा मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, कराला, कंझावला, पश्चिम विहार, कृष्णा पार्क, तिलकनगर वे इलाके हैं जहां पानी दिक्कत होगी.


ये भी पढ़ें:


Supertech Twin Towers Demolition: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का काम दो हफ्ते में शुरू हो


Indian Railways: यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे की कवायद, इन ट्रेनों में AC कोच की बढ़ेगी संख्या