Delhi Jal Board: द्वारका (Dwarka) के सेक्टर 12 (Sector-12) की एक हाउसिंग सोसाइटी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने सोसाइटी को दो करोड़ रूपए के पानी का बिल जमा करने के लिए दिया है. जिसके बाद सोसाइटी प्रशासन ने पानी के खराब मीटर को इस गड़बड़ी के लिए दोष करार दिया है. उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी जल बोर्ड ने इसे ठीक नहीं किया है. 


पहले भी आया है ऐसा बिल
कुंज विहार हाउसिंग सोसाइटी प्रशासन के राजेंद्र ने बताया, "दिल्ली जल बोर्ड के जोनल ऑफिस में कई बार मीटर खराब होने की शिकायत की है. हमने उनसे इसे कई बार बदलने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की." ज्यादा बिल आने पर सोसाइटी में जल के उपयोग को मापा गया. उसके बाद अधिक बिल आने के लिए निवासियों को दोषी माना गया. वहीं कुंज विहार के निवासियों ने बताया कि 2015 में  दिल्ली विकास प्रधिकरण से पानी की सप्लाई का जिम्मा लेने के बाद 1.07 करोड़ का बिल आया था. तब ये मार्च 2015 से मार्च 2019 तक का था. 


क्या बोला बोर्ड
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि उनके पास पिछले साल जनवरी में 213 फ्लैटों वाली सोसायटी को फिर से एक करोड़ का बिल मिला. अब इस साल 28 फरवरी को आया अंतिम बिल 2,10,18,020 रूपए का है. वहीं जल बोर्ड ने बताया कि वहीं कभी भी एक सही पानी का मीटर नहीं रहा है. ऐसे में विभाग द्वारा औसत खपत के आधार पर बिल दिया गया है. बोर्ड के अनुसार उपभोक्ता को मीटर लगाने के लिए जोनल ऑफिस के ओर से तीन नोटिस भेंजा गया है. 


ये भी पढ़ें-


Money Laundering Case: NCP नेता नवाब मलिक को बॉम्बे हाई कोर्ट से झटका, अंतरिम राहत देने से कोर्ट का इंकार


Know Your District: महाभारत काल से जुड़ा है भागलपुर का इतिहास, जानिए बिहार के इस जिले के बारे में सब कुछ