Delhi Jal Board: दिल्ली में 12 घंटे में होगा पानी और सीवर समस्या का समाधान- सोमनाथ भारती
DJB Plan: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा है कि दिल्ली में पानी और सीवर से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान 12 घंटे में होगा.
![Delhi Jal Board: दिल्ली में 12 घंटे में होगा पानी और सीवर समस्या का समाधान- सोमनाथ भारती Delhi Jal Board Somnatha Bharti claim Water and sewer problem solved within 12 hours in Delhi ann Delhi Jal Board: दिल्ली में 12 घंटे में होगा पानी और सीवर समस्या का समाधान- सोमनाथ भारती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/cdd97f674750c5c72f897ee2d5aad2e41683191595119645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी और सीवर से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी के लोगों को बिना किसी बाधा के पानी मिले, इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास जारी है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती द्वारा लगातार प्लांट का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा, सीवर सिस्टम जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को बेहतर करने के प्रयास किए रहे हैं.
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा है कि दिल्ली में पानी और सीवर से संबंधित कोई भी शिकायत का समाधान 12 घंटे में होगा. इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 12 घंटे के अंदर सीवर और पानी से संबंधित किसी भी शिकायत का समाधान करना होगा. इसके अलावा, 2 दिन में चैटबाट लांच करने के निर्देश डीजेबी के अधिकारियों को दिए.
हेल्पलाइन नंबर 1916 को प्रभावी बनाने पर जोर
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर भी आज एक अहम बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमें हेल्पलाइन नंबर 1916 को ज्यादा प्रभावशाली बनाना पड़ेगा. इसके अलावा, पानी और सीवर से संबंधित शिकायतों का समाधान 12 घंटों के अंदर करना होगा. उन्होंने पानी व सीवर से संबंधित कई विषयों पर महत्वपूर्ण फैसले भी लिए. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि 2 दिन के अंदर चैटबॉट भी लॉन्च किया जाएगा, चैटबाट के माध्यम से शिकायतकर्ता अपने द्वारा की गई शिकायत का विवरण पूरी तरह से जान पाएंगे .
शिकायतकर्ताओं का फीडबैक
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लोगों की समस्याओं के समाधान को देखते हुए उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती की तरफ से एक यह भी पहल की जा रही है कि शिकायतकर्ता द्वारा उनकी समस्याओं के समाधान होने पर उनसे फीडबैक भी लिया जाएगा. जिसके माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हो सके कि जो शिकायत की गई है उसका अच्छी तरह से निपटारा हुआ है कि नहीं. डीजेबी की ओर से मिलने वाली मूलभूत सुविधा सुचारू रूप से जारी है कि नहीं. अधिकारियों द्वारा क्यूआर कोड लिंक किसी ऐप के माध्यम से जारी कर शिकायतकर्ताओ से फीडबैक लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Cheap Tour Packages: टूर का सस्ता विज्ञापन देख झांसे में आने की जरूरत नहीं, अनहोनी के हो सकते हैं 'शिकार'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)