Delhi Crime News: रोहतक में शनिवार शाम दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी का शव मिलने से हड़ंकप मच गया. शव करौर गांव के पास दुल्हेड़ा माइनर में तैर रहा था. परीक्षा देने निकले  युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे. मृतक की पहचान दिल्ली निवासी 32 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है.


जानकारी के मुताबिक, बहादुरगढ़ इलाके में दीपक का शुक्रवार की शाम अपहरण किया गया था. अपहरकर्ताओं ने रिहाई के बदले घरवालों से 5 लाख की फिरौती मांगी थी. परिजनों ने द्वारका सेक्टर-17 थाने में शिकायत दी.


नगली विहार एक्सटेंशन निवासी दीपक ने आसौदा पुलिस को बताया कि जीजा दीपक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे घर से गाड़ी में सांपला के लिए निकला था. शाम तकरीबन 7 बजे जीजा के फोन से बहन ममता को कॉल आई. जीजा ने अपहरण कर लिये जाने की जानकारी दी. उसने बताया कि रिहाई के बदले 5 लाख रुपये की फिरौती अपहरणकर्ता मांग रहे हैं.


पैसों का जल्दी इंतजाम कर जिंदगी को बचा लो. दीपक ने बताया कि अपहरणकर्ता ने बातचीत में फिरौती की रकम के साथ नांगलाई बुलाया. उसने द्वारका सेक्टर 17 थाने में शिकायत दी. पुलिस टीम के साथ नांगलोई पहुंचने पर फिरौती की रकम लेने कोई नहीं आया. काफी देर बाद अपहरणकर्ताओं ने दोबारा कॉल किया.


अपहरण कर दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी की हत्या


इस बार बहादुरगढ़ बुलाया गया. सांपला थाना में संपर्क करके बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर गए. अपहरणकर्ता मौके पर नहीं मिले. कॉल कर उन्हें पैसे देने के लिए सेक्टर 6 मोड़ पर बुलाया. पुलिस के साथ मिल कर जीजा की तलाश जारी रही. रोहद टोल के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में जीजा शाम 5 बजकर 11 मिनट पर अकेला सांपला से बहादुरगढ़ की तरफ जाते नजर आया. गाड़ी में किसी और के नहीं होने से दीपक का अपहरण बहादुरगढ़ इलाके में होने की पुष्टि हुई.


शिकायत झज्जर के आसौदा थाने में दी गयी. मामले की जांच कर रहे असौड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि अपहरण और फिरौती का मामला दर्ज कर दीपक की तलाश कर रही थी. अब उसका शव मिलने के बाद संबंधित धाराएं जोड़ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.


ये भी पढ़ें: Delhi: आश्रम फ्लाईओवर पर साइकिल सवार को मर्सेडीज से रौंदा, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा