Delhi News: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने रमजान के मौके पर दिल्ली जल बोर्ड में काम कर रहे मुस्लिम कर्मचारियों को दिन में 2 घंटे की छुट्टी दिए जाने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था जिसे 1 दिन बाद ही दिल्ली जल बोर्ड ने वापस ले लिया है. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से 4 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें यह कहा गया था कि रमजान के मौके पर दिल्ली जल बोर्ड में काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारी 1 दिन में 2 घंटे की शॉर्ट लीव ले सकते हैं, लेकिन ठीक 1 दिन बाद 5 अप्रैल को एक नया सर्कुलर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि तत्काल इस फैसले को वापस से लिया जा रहा है जो कि तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है.


दिल्ली जल बोर्ड ने फैसला लिया वापस
दरअसल 4 अप्रैल को जारी किए गए इस सर्कुलर के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार के फैसले को काफी प्रतिक्रिया मिल रही थी यहां तक कि इस फैसले को कई लोगों द्वारा ट्रोल भी किया जाने लगा था, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना था कि एक धर्म के प्रति दिल्ली सरकार ऐसा आदेश जारी कर मुस्लिम कार्ड खेल रही है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मौजूदा समय में केवल रमजान ही नहीं नवरात्रि भी चल रहे हैं ऐसे में केवल 1 वर्ग के लिए इस तरीके का सर्कुलर जारी कर दिल्ली सरकार धर्म को लेकर राजनीति कर रही है.


इस तरीके की अलग-अलग प्रतिक्रिया मिलने के बाद ठीक एक दिन बाद दिल्ली सरकार के दिल्ली जल बोर्ड विभाग ने इस फैसले को वापस ले लिया है दिल्ली जल बोर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र सिंह की ओर से यह सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने का बताया है कि 4 अप्रैल को जारी किए गए रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों को दिन में शॉर्ट लीव यानी कि 2 घंटे की छुट्टी वाले फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है.


यह भी पढ़ें:


Delhi School Dress: बच्चों के पुराने ड्रेस हुए छोटे, दिल्ली में स्कूल खुलते ही बढ़ी यूनिफॉर्म और जूतों की डिमांड


CNG Price Hike: दिल्ली में आज फिर बढ़ी सीएनजी की कीमतें, 2.5 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इतने हुए दाम