सावधान! दिल्ली के इन इलाकों के लोग वाटर कर लें स्टोर, 10 से 12 सितंबर के बीच ठप रहेगी पानी की आपूर्ति
Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने लोगों से अपील की है कि 10 से 12 सितंबर के दौरान पानी की आपूर्ति कई इलाकों में ठप रहेगी, इसलिए अतिरिक्त वाटर एडवांस में ही स्टोर कर रख लें.
Delhi Jal Board Water Supply: उत्तरी और दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में रिपेयर वर्क की वजह से मंगलवार से लेकर गुरुवार (10 से 12 सितंबर) तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान प्रभावित इलाकों में लोगों को पानी संक्ट का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान जारी की इसकी आधिकारिक सूचना दी है. डीजेबी ने लोगों से अपील की है कि लोग जरूरत के लिए हिसाब से पानी एडवांस में स्टोर कर लें.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया है कि उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों के 10 सितंबर को सुबह 10 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति ठप रहने की संभावना है. डीजेबी ने ये भी बताया है कि वजीराबाद ट्रीटमेंट प्लांट के पंजाबी बगा मेन इंद्र विहार पार्क एरिया में रिपेयर वर्क होने से पानी मेंटीनेंस वर्क जारी रहने की संभावना है.
डीजेबी ने की लोगों से ये अपील
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को उत्तरी दिल्ली के गोपालपुर, डीडीए एसएफएस फ्लैट मुखर्जी नगर, शालीमर बाग, गुजरावाला टाउन, आजादपुर पुलिस स्टेशन, जेजे क्लस्टर आजादपुर मंडी, शालीमार बाग, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, लॉरेंस रोड, पंजाबी बाग और आसपास के क्षेत्रों में 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए डीजेबी ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि के लिए जरूरत से हिसाब से अतिरिक्त पानी संग्रह कर लें. आपात स्थिति में लोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर टैंकर के जरिए पानी मंगवा सकते हैं.
11 और 12 सितंबर को भी पानी की आपूर्ति रहेगी ठप
इसके अलावा, दक्षिण पूर्व दिल्ली के ओखला इलाके में 11 सितंबर की शाम से 12 सितंबर सुबह तक रिपेयर वर्क की वजह से पानी की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है. जिन इलाकों में रिपेयर वर्क की वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है, उनमें ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्प्टिल, गांधी कैंप, हरकेश नगर, सी-लाल चौक, गिरि नगर शामिल हैं.
Delhi: दिल्ली सरकार होगी भंग? BJP सांसदों की मांग पर आतिशी बोलीं- 'शून्य हो जाएंगे'