Delhi Water Supply: दक्षिण दिल्ली में अगले 2 दिन इन इलाकों में नहीं होगी वॉटर सप्लाई, इमरजेंसी में यहां करें कॉल
DJB Water Crisis: डीजेबी ने दक्षिण दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वो एडवांस में अपने-अपने पानी के टैंकों में अतिरिक्त पानी स्टोर कर लें. ताकि 4 और 5 अक्टूबर को संभावित परेशानियों से बचा जा सके.
![Delhi Water Supply: दक्षिण दिल्ली में अगले 2 दिन इन इलाकों में नहीं होगी वॉटर सप्लाई, इमरजेंसी में यहां करें कॉल Delhi Jal Board water supply hit in south Delhi call in emergency for water tanker Delhi Water Supply: दक्षिण दिल्ली में अगले 2 दिन इन इलाकों में नहीं होगी वॉटर सप्लाई, इमरजेंसी में यहां करें कॉल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/66d554d143a4497f00fbe89abd52d9bc1696316374486645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Water Supply News: देश की राजधानी के वजीराबाद में पानी पाइप लाइन का मरम्मत कार्य की वजह से दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के कई इलाकों में पेजयल आपूर्ति (Delhi Water Supply) नहीं हो पाएगी. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने ट्विटकर बताया है कि चार और पांच अक्टूबर को रिपेयर वर्क की वजह से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. डीजेबी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की है कि वो एडवांस में अपने-अपने पानी के टैंकों में अतिरिक्त पानी स्टोर कर लें. ताकि संभावित परेशानियों से बचा जा सके. डीजेबी ने ये भी बताया है कि जरूरत पड़ने पर डीजेबी दोनों दिन वाटर टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.
इन इलाकों में वाटर सप्लाई रहेगी बाधित
चार अक्टूबर को को वजीराबाद में पानी पाइपलाइन मरम्मत कार्य की वजह से जलापूर्ति प्रभावित (Delhi Water Crisis) रहेगी. दक्षिण दिल्ली के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें। पानी की क्राइसिस होने पर लोग डीजेबी कॉल कर वाटर टैंकर मंगवा सकते हैं. चार अक्टूबर को कालका जी जलाशय कमांड क्षेत्र यानी ओखला चरण फेज एक दो और तीन,कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, श्री निवासपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, लाजपत नगर, अमर कॉलोनी, ईस्ट ऑफ कैलाश आदि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
इसी तरह ओखला डब्ल्यूटीपी के 2 स्थानीय कमांड क्षेत्र से आपूर्ति पर निर्भर कालिंदी कॉलोनी, महारानी बाग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पूर्व-पश्चिम, डीडीए फ्लैट्स एनएफसी, खिजराबाद, भारत नगर, जुलेना, ईश्वर नगर, जाकिर बाग जुलेना डीडीए फ्लैट्स, ग्राम माचीगढ़, सुखदेव विहार, सुखदेव विहार डीडीए फ्लैट्स, जोगाबाई, जाकिर नगर, जाकिर नगर एक्सटेंशन, बाटला हाउस, बाटला हाउस एक्सटेंशन, ग्राम ओखला, नूर नगर, शाहीन बाग, अबुल फजल, गिरी नगर सी-लाल चौकए ओखला विहार सहित आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. पांच अक्टूबर को ईएसआई यूजीआर से पानी का प्रेशर कम रहेगा. इसकी वजह से प्रह्लादपुर, तेहखंड, तुगलकाबाद गांव, संगम विहार, अंबेडकर नगर, देवली और उआसपास के क्षेत्रों जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
इमरजेंसी में इन नंबरों पर करें कॉल
दिल्ली जल बोर्ड ने मरम्मत की वजह से पानी की आपूर्ति न होने की स्थिति में लोगों से इमरजेंसी होने पर ओखला 011-26388976, ग्रेटर कैलाश 011-29234746, 29234747, गिरि नगर- 011-26473720, 26449877, दिल्ली जल बोर्ड जल सदन-011-29819035, 29824550, 29810350 पर कॉल कर वाटर टैंकर मंगवा सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)