DJB के ट्वीट ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत! अगले 3 दिन इन इलाकों में रहने वालों को हो सकती है परेशानी
DJB Water Supply: भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के कारण 28, 29 और 30 जनवरी को दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
Delhi Water Supply News: देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ लोग ठंड से परेशान हैं तो दूसरी तरफ प्रमुख इलाकों पेयजल प्रभावित रहेगी. दरअसल, भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के कारण 28, 29 और 30 जनवरी को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) द्वारा एडवांस में ही दी गई है. डीजेबी की ओर से लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी टैंकर (Water Tanker) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही लोगों से कहा गया है कि आगामी 3 दिनों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी को बचा कर रखें.
इससे पहले भी कई दिनों तक दिल्ली में जलापूर्ति (Water supply) प्रभावित रही थी जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 28 ,29 और 30 जनवरी को दिल्ली के कोटला मुबारकपुर, बापू पार्क, जनकपुरी, बीपीएस, वसंत कुंज, ओखला फेस वन, मंगोलपुरी विजय विहार, रिठाला, जैन कॉलोनी, पप्पू कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, प्रहलाद विहार, रोहिणी 35, सेक्टर 24 रोहिणी, शालीमार बाग बीपीएस, मादीपुर विलेज, जेजे कॉलोनी, पश्चिम विहार एरिया, त्रिनगर, रामपुरा, केंद्रीय सचिवालय, अशोक विहार, केशव पुरम, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट, अशोक रोड, निर्माण भवन, सुंदरनगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, आरएमएल हॉस्पिटल, जनपथ, आरमबाग, डीआईजी सेक्टर, रकाबगंज, नॉर्थ एवेन्यू , एनडीएमसी एरिया, मंगोलपुरी वाई ब्लॉक, सेक्टर 4 पॉकेट बी 8 रोहिणी, अवंतिका एनक्लेव, गीतांजलि, नवजीवन विहार का मालवीय नगर, नेब सराय, इंदिरा एनक्लेव, लाडो सराय सहित कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं.
1916 पर कॉल कर मंगा सकते हैं पानी का टैंकर
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी आदेशानुसार 3 दिनों तक जलापूर्ति प्रभावित रहने वाले राजधानी के इन क्षेत्रों के लिए 1916 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. आपातकालीन स्थिति से पार पाने के लिए टेलीफोन नंबर जारी किया गया है. जरूरी पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर की भी व्यवस्था की जाएगी. जिससे लोगों के दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली पानी की आवश्यकता अनुसार आपूर्ति की जा सके. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) द्वारा समय-समय पर पानी की सप्लाई बंद करने को लेकर सूचना पहले ही दे दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Delhi: उपराज्यपाल ने CM को शुक्रवार को मीटिंग के लिए बुलाया, अरविंद केजरीवाल बोले- 'मैं पंजाब जा रहा हूं...'