रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को दो घंटे की शॉर्ट लीव वाला सर्कुलर दिल्ली जल बोर्ड ने लिया वापस
मुस्लिम कर्मियों को रमजान के मौके पर हर दिन 2 घंटे की छुट्टी नहीं मिलेगी. फैसले के एक दिन बाद ही दिल्ली जल बोर्ड ने सर्कुलर वापस ले लिया है. 4 अप्रैल के सर्कुलर पर विवाद छिड़ गया था.
दिल्ली जल बोर्ड ने रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों को हर दिन 2 घंटे की छुट्टी दिए जाने का फैसला वापस ले लिया गया है. सर्कुलर जारी होने के एक दिन बाद ही फैसले को दिल्ली जल बोर्ड ने वापस ले लिया. 4 अप्रैल को दिल्ली जल बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया था. सर्कुलर में कहा गया था कि रमजान पर दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम कर्मचारी 1 दिन में 2 घंटे की शॉर्ट लीव ले सकते हैं. लेकिन ठीक 1 दिन बाद 5 अप्रैल को एक नया सर्कुलर जारी कर दिल्ली जल बोर्ड ने फैसले को वापस लेने की पुष्टि कर दी.
नए सर्कुलर के मुताबिक फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है. 4 अप्रैल के सर्कुलर पर काफी प्रतिक्रिया मिल रही थी. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार को ट्रोलिंग करते हुए एक धर्म के प्रति मुस्लिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया गया. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि रमजान के साथ नवरात्रि का भी त्योहार है. केवल एक वर्ग को खुश करने के लिए इस तरीके का सर्कुलर जारी कर दिल्ली सरकार धर्म की राजनीति कर रही है.
एक दिन बाद नया सर्कुलर हुआ जारी
लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया मिलने के ठीक एक दिन बाद दिल्ली जल बोर्ड फैसले को वापस ले लिया. दिल्ली जल बोर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र सिंह की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर में बताया गया है कि 4 अप्रैल को जारी किए गए रमजान पर मुस्लिम कर्मचारियों को दिन में शॉर्ट लीव यानी 2 घंटे की छुट्टी वाले फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है.