दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, नोट कर लें इमरजेंसी नंबर
Delhi Water Supply: पानी की सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड कई विकास कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में मेंटेनेंस कामों के चलते दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी.
Delhi News Today: दक्षिणी दिल्ली में बुधवार (18 सितंबर) को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने आम लोगों की सहूलियत मद्देनजर इस संबंध में सूचना जारी किया है. इस सूचना के तहत दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में मेंटेनेंस कामों की वजह से 18 सितंबर को 12 घंटों के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी.
इसकी वजह से दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, एसडीए, हौस खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड़, महरौली का हिस्सा, आईआईटी, आईएनयू, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क समेत आसपास के क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी.
!! WATER ALERT!!
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) September 14, 2024
Due to installation of 500 mm dia flowmeter at outlet line of Deer Park BPS feeding to DDA flats Munirka, water supply will be stopped from 10:00 A.M. on 18.09.2024 to 10:00 P.M. for 12 hours,
कब से तक रहेगी सप्लाई बंद?
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि बुधवार (18 सितंबर) को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इसी तरह गुरुवार (19 सितंबर) की सुबह को भी पानी की सप्लाई बंद रहेगी. ऐसे में पानी की किल्लत से होने वाली समस्या को लेकर जल बोर्ड ने आगाह किया है.
पानी की बदली जाएगी पाइपलाइन
जारी सूचना के मुताबिक, डीडीए फ्लैट्स मुनिरका में सप्लाई करने वाली पाइपलाइन नए सिरे से स्थापित किया जा रहा है. इसकी जगह पर अब डियर पार्क बीपीएस के आउटलेट पर 500 मिमी व्यास के फ्लोमीटर को स्थापित किया जाएगा.
इसी तरह डियर पार्क बीपीएस की 600 मिमी आउटलेट लाइन को भी स्थापित किया जाएगा. इस कामों की वजह से बुधवार (18 सितंबर) को सुबह 10 बजे से शाम 10 बजे तक 12 घंटे के लिए पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी. इसकी वजह से सुबह 19 सितंबर को भी पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.
जल बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली जल बोर्ड ने इस दौरान पानी के इस्तेमाल को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. बोर्ड ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है. जारी बयान के मुताबिक, पानी के टैंकर डीजेबी की हेल्पलाइन नंबर और सेंट्रल कंट्रोल रूम की मांग पर उपलब्ध रहेंगे. पानी के लिए वॉटर इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 9650291442 या फिर 1916 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या दिल्ली की अगली सीएम बनेंगी आतिशी? सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा- 'AAP की सरकार...'