Delhi Jal Board Mineral water Plant: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने दक्षिणी दिल्ली में मिनरल वाटर बॉटलिंग प्लांट की शुरुआत की जिसके बाद अब रोजाना हजारों घरों तक मिनरल वाटर पहुंच सकेगा. यह प्लांट दक्षिणी दिल्ली के सादिक नगर में शुरू किया गया. यहां से रोजाना 1000 से 9000 बोतल मिनरल वाटर की भरी जा सकेंगी. यह प्लांट तीन शिफ्ट में काम करेगा. ट्रीटमेंट प्लांट से मिनरल वाटर की बोतलें भरने के बाद जल सुविधा केंद्र के जरिए आम जनता तक पहुंचाई जाएंगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक इस प्लांट पर पानी की क्वालिटी बीआईएस स्टैंडर्ड के मानकों से भी बेहतर होगी.


दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर में इस मिनरल वॉटर बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि इस बॉटलिंग प्लांट में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ऑटोमेटिक तरीके से पानी को पीने लायक बनाकर बोतल में भरा जाएगा और फिर जल सुविधा केंद्र के जरिए पानी की बोतले आम जनता तक पहुंचाई जाएंगी.  इससे रोजाना हजारों घरों की प्यास बुझाई जा सकेगी.


एक शिफ्ट में 3000 बोतलों को पैक किया जाएगा


इतना ही नहीं इस बॉटलिंग प्लांट से कोई संस्थान या आम व्यक्ति भी पानी की बोतलों के लिए बड़े ऑर्डर दे सकता है. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यह प्लांट तीन शिफ्ट में काम करेगा और हर एक शिफ्ट में 3000 बोतलों को पैक किया जाएगा. जिससे कि रोजाना करीब 9000 पानी की बोतल भरने की क्षमता इस प्लांट की है. इसके साथ ही इस प्लांट पर बोतल भरने के लिए जो पानी सप्लाई किया जा रहा है उसमें वेस्ट होने वाले पानी को भी दोबारा रीसायकलिंग कर के प्रयोग में लाया जा रहा है, ताकि पानी की बर्बादी बिल्कुल भी ना हो.


आम लोगों के लिये दाम निर्धारित किया जाएगा


दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली के लोगों को पीने के पानी की कोई परेशानी ना हो. फिलहाल लोग लोकल वेंडर से पीने के पानी की बोतलें खरीदते हैं जिसकी क्वालिटी के बारे में किसी को पता नहीं होता है. अब दिल्ली जल बोर्ड के इस बोटलिंग प्लांट से गंगा का निर्मल और मिनरल युक्त पानी सप्लाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी गुणवत्ता और क्वालिटी को लैबोरेटरी द्वारा नियमित तौर पर चेक किया जाता रहेगा. साथ ही इन पानी की बोतलों की कीमत भी दिल्ली जल बोर्ड ही निर्धारित करेगा. ताकि आम लोगों को सही कीमत पर बाजार से बेहतर पानी उपलब्ध कराया जा सके.


1,000 लो फ्लोर बसों के मामले में CBI के पास शिकायत पहुंचने पर AAP ने पूछा- बसें खरीदी नहीं तो करप्शन कहां हुआ?


LG की सीबीआई जांच की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने दिया जवाब, कहा- कभी खरीदी ही नहीं बसें