(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jama Masjid: जामा मस्जिद के 950 किलो के कलश की मरम्मत का काम लगभग पूरा, तूफान में गुंबद से गिरा था नीचे
Jama Masjid News: इसी साल मई महीने में तेज तूफान में जामा मस्जिद की गुंबद से कलश गिर गया था. इसके मरम्मत में 15 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आया है.
Delhi Jama Masjid: दिल्ली स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के मुख्य गुंबद से टूटकर गिरे कलश की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है. 950 किलोग्राम से अधिक वज़नी कलश को उसी स्थान पर लगा दिया गया है, जहां से यह तूफान के दौरान गिरा था. दिल्ली वक्फ बोर्ड के एक सदस्य ने शुक्रवार को बताया कि मरम्मत के काम पर 15 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आया है.
लोगों के योगदान से जुटाया गया पूरा खर्च
बोर्ड के सदस्य ने बताया, “ मुख्य गुंबद के शीर्ष पर लगे कलश को ठीक करना एक बहुत ही नाजुक और थका देने वाला काम था, क्योंकि इसका वजन 950 किलोग्राम से अधिक था. एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के एक अनुभवी पूर्व इंजीनियर ने कई हफ्तों तक मरम्मत का काम किया.” दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मरम्मत का कुल खर्च लोगों के योगदान से जुटाया गया और इसमें कोई सरकारी पैसा शामिल नहीं था.
मई में तूफान में गिर गया था गुंबद
अमानतुल्लाह खान ने कहा, “हमने इसे लोगों के साथ मिलकर किया, जो चाहते थे कि ऐतिहासिक मस्जिद की मरम्मत की जाए और इसे अपने पुराने गौरवशाली रूप में लाया जाए.” मई में भारी बारिश और तूफान के दौरान 350 साल पुरानी मस्जिद के गुंबद से यह कलश गिर गया था. इस मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1600 ई के मध्य में कराया था.
Delhi News: यमुना नदी में तैरते समय तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल