Delhi: मिशन चंद्रयान-3 में जामिया के 3 पूर्व छात्र शामिल, कुलपति ने दी बधाई, कहा- 'देश और विश्वविद्यालय को गर्व है'
Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग कराने वाली इसरो की टीम में जामिया मिलिया इस्लामिया के 3 पूर्व छात्र शामिल हैं. इस सफलता के मौके पर विवि की कुलपति ने तीनों के साथ-साथ पूरे टीम को बधाई दी.
![Delhi: मिशन चंद्रयान-3 में जामिया के 3 पूर्व छात्र शामिल, कुलपति ने दी बधाई, कहा- 'देश और विश्वविद्यालय को गर्व है' Delhi Jamia Millia Islamia university 3 alumni included in Mission Chandrayaan-3 Vice Chancellor congratulated ANN Delhi: मिशन चंद्रयान-3 में जामिया के 3 पूर्व छात्र शामिल, कुलपति ने दी बधाई, कहा- 'देश और विश्वविद्यालय को गर्व है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/767f5a8e47a046974bc639165dbb3b421693036122566489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: मिशन चंद्रयान-3 की सफलता के बाद पूरे देश में हर्ष का माहौल है. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग के बाद पूरी दुनिया ने भारतीय वैज्ञानिकों का लोहा माना है. देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र ISRO के इस बेहद महत्वपूर्ण मिशन में शामिल रहे हैं. वहीं देश के प्रतिष्ठित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के तीन पूर्व छात्र भी मिशन चंद्रयान-3 का हिस्सा थे. विश्वविद्यालय ने भी इस बात को लेकर खुशी जाहिर की है और पूर्व छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है.
जामिया के तीन छात्रों ने किया कमाल
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के तीन छात्र मो. काशिफ, अरिब अहमद और अमित कुमार भारद्वाज भी मिशन चंद्रयान-3 में शामिल थे. इन तीनों छात्रों ने जामिया के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से 2019 में अपना बीटेक पूरा किया था. इन छात्रों ने वैज्ञानिक/इंजीनियर पद के लिए इसरो की केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड 2019 परीक्षा उत्तीर्ण की जिसका परिणाम सितंबर 2021 में घोषित किया गया था. इन तीनों छात्रों में से मोहम्मद काशिफ ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का पहले ही मान सम्मान बढ़ाया है.
देश के लिए सब कुछ समर्पित- अरीब अहमद
मिशन चंद्रयान-3 में शामिल रहे जामिया के पूर्व छात्र अरिब अहमद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि, यह उपलब्धि हम सभी के लिए बेहद खास है और सभी देशवासियों को उत्साहित और खुशी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. अलग-अलग जगह से संदेश आ रहे हैं लोग फोन करके बधाई दे रहे हैं. यह पल पूरे जीवन का बेहद खास लम्हा है. इस मिशन को सफल बनाने में हमारे टीम के बाकी सदस्य ने भी अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और आगे भी हम ISRO के सभी मिशन के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे. भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बताते हुए अरीब ने कहा कि, उनके द्वारा कही गई बातें और उनका संपूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणा है. भविष्य में भी देश को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले हर एक ऐसे मिशन का हिस्सा होना मेरी प्राथमिकता होगी.
कलाम सर हमारे आदर्श- अमित कुमार भारद्वाज
मिशन चंद्रयान-3 में शामिल रहे वैज्ञानिक अमित कुमार भारद्वाज ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि, अपनी पूरी टीम और देश की सफलता को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह जीवन का बेहद अविस्मरणीय पल है. कॉलेज और स्कूल के साथी भी फोन करके हमें बधाई दें रहे हैं. इस मिशन की सफलता को लेकर लोगों के चेहरे की खुशी भी बहुत सुकून देने वाली है. आगे भी देश के हर ऐसे मिशन के लिए पूरी तरह तत्पर रहेंगे. इसके अलावा जब अमित से उनके इस मिशन के दौरान परिवार से संपर्क के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, परिवार का बहुत सहयोग मिला लेकिन इस मिशन के दौरान अपने परिवार से बहुत कम बातचीत होती थी. अमित ने अपना आदर्श भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को बताया और कहा कि, उनका संपूर्ण जीवन केवल विज्ञान क्षेत्र के लोगों के लिए नहीं बल्कि एक आम व्यक्ति के लिए भी प्रेरणा है.
विश्वविद्यालय को छात्रों पर गर्व है- कुलपति
देश की इस बड़ी उपलब्धि को लेकर उत्साहित जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मैं इस अवसर पर सबसे पहले मिशन की सफलता के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देती हूं. यह राष्ट्रीय उत्सव का अवसर है और हमें यह जानकर विशेष रूप से खुशी हुई है कि हमारे छात्र भी ऐतिहासिक मिशन का हिस्सा रहे. मैं उन्हें सफलता के लिए बधाई देती हूं. कुलपति ने यह भी कहा कि, पूरे विश्वविद्यालय को उन पर गर्व है और विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्रों के लिए वो तीनों छात्र रोल मॉडल बन गए हैं. वर्तमान छात्रों को देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)