Padma Award: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर को मिला पद्म श्री, जानें क्या कहा?
पुरस्कार पाकर कुलपति नजमा अख्तर ने कहा कि मेरे प्रयासों को मान्यता देने के लिए मैं सरकार की आभारी हूं, यह न केवल मेरे लिए बल्कि विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
Padma Shri To Jamia Chancellor: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस बार जिन्हें पुरस्कार दिया गया है उसमें दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर भी शामिल है. प्रोफेसर अख्तर को पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार दिए जाने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का धन्यवाद किया.
उन्होंने कहा कि "मुझे जामिया मिलिया इस्लामिया का नेतृत्व करने के लिए सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी, मैंने विश्वविद्यालय के प्रदर्शन में सुधार के लिए अपनी टीम के साथ अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और हाल ही में NAAC द्वारा यूनिवर्सिटी को ए++ मान्यता दी गयी.
पुरस्कार पाकर सरकार का किया धन्यवाद
प्रोफेसर अख्तर ने कहा कि मेरे प्रयासों को मान्यता देने के लिए मैं माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सरकार की आभारी हूं, यह न केवल मेरे लिए बल्कि विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी.
प्रोफेसर नजमा अख्तर का जन्म 1953 को हुआ. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, इसके अलावा उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री ली, साथ ही विदेश में जाकर भी पढ़ाई की है. प्रोफेसर नजमा अख्तर साल 2019 से जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति के पद पर हैं और वह जामिया की 16वीं कुलपति हैं. बता दें कि वह यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं.
यह भी पढ़ें-
‘…दुनिया में एक रिकॉर्ड है’, दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा
Delhi Metro News: 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत DMRC ने चलाई स्पेशल मेट्रो, जानें क्या होगा खास?